---विज्ञापन---

PM मोदी पर PhD, एक मुस्लिम महिला ने 8 साल में की, बताया क्यों उन्हें थीसिस का टॉपिक चुना?

Varanasi Muslim girl PhD on PM Modi: नजमा परवीन पीएम मोदी पर पीएचडी करने वाली देश की पहली मुस्लिम लड़की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 5, 2023 17:21
Share :

Varanasi Muslim girl PhD on PM Modi: पीएम मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ के युवाओं के लिए एक आदर्श है। हाल ही में पीएम मोदी को आदर्श मानने वाली एक मुस्लिम लड़की ने उन पर अपनी PhD (पीएचडी) पूरी की है। यह मुस्लिम लड़की उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है। जिसका नाम नजमा परवीन है। जानकारी के अनुसार, नजमा परवीन पीएम मोदी पर पीएचडी करने वाली देश की पहली मुस्लिम लड़की है। नजमा ने पीएम मोदी पर अपनी ये रिसर्च काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में रह कर पूरी की है।

संघर्षों से भरा है पीएम मोदी का जीवन 

वाराणसी की नजमा परवीन ने बताया उन्होंने पीएम मोदी पर अपना रिसर्च करीब 8 साल में पूरा किया है। नजमा परवीन की ये पीएचडी साल 2014 के लोकसभा चुनाव के विशेष संदर्भ को लेकर है। नजमा परवीन ने अपनी रिसर्च को लेकर कहा कि इस दौरान वो पीएम मोदी के जीवन से बहुत ही प्रभावित हुई है। नजमा परवीन ने कहा कि उन्हें अपनी रिसर्च के दौरान पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन बहुत सारे संघर्षों से भरा हुआ है।

---विज्ञापन---

8 साल में पूरी हुई रिसर्च

नजमा परवीन ने बताया कि उन्होंने साल 2014 में पीएम मोदी पर इस रिसर्च की शुरू किया था, जिसे 1 नवंबर 2023 को उन्होंने खत्म किया है। नजमा ने अपनी रिसर्च के दौरान नरेंद्र मोदी के लगभग सभी राजनीतिक पहलुओं पर रिसर्च की है। जिसमें पीएम मोदी के राजनीतिक नेतृत्व-एक विश्लेषणात्मक अध्ययन’ शामिल है।

यह भी पढें: Video: पत्नी हुई नाराज तो बनी ‘यमराज’, पति को रेलवे स्टेशन पर फर्श पर पटका, जमकर पीटा

नजमा के रिसर्च को राजीव ने बताया ऐतिहासिक

नजमा की पीएम मोदी पर रिसर्च को लेकर बीएचयू (BHU) के इतिहास विभाग के प्रोफेसर राजीव ने उनकी काफी तारीफ की और पीएम मोदी पर उनकी इस रिसर्च को एक ऐतिहासिक कदम बताया है। राजीव ने ये भी कहा कि नजमा परवीन की इस रिसर्च से साबित होता है कि पीएम मोदी की स्वीकार्यता मुस्लिमों में भी काफी अधिक है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 05, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें