---विज्ञापन---

हाई ब्लड प्रेशर, आईड्रॉप, एंटी बायोटिक… 7 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, अलर्ट जारी

Medicine fails in Drug Test: उत्तराखंड में निर्मित 7 दवाएं ड्रग टेस्ट में फेल पाई गई हैं। इनमें ब्लड प्रेशर, एंटी-बायोटिक और आईड्रॉप भी शामिल हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 29, 2024 09:26
Share :
Drugs Price Hiked by 50 Percent
CDSCO के टेस्ट में 7 दवाइयां नकली पाई गई हैं।

Medicine fails in Drug Test: उत्तराखंड में निर्मित आईड्रॉप, ब्लड प्रेशर की दवाएं और कई सारे एंटी बॉयोटिक ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए हैं। इस रिजल्ट के बाद राज्य के औषधि प्रशाधन विभाग ने सात दवाओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक सेफुरॉक्साइम, लेपेरोमाइड, बैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा फ्लोक्सागैस, हाईब्लड प्रेशर की दवा विंटेल सहित कुल सात दवाएं टेस्ट में फेल पाई गई हैं। इन दवाओं के सैंपल फेल पाए जाने के बाद दवाओं के निर्माण पर रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः कैल्शियम और विटामिन डी3 की 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, चेक करें आप तो नहीं खा रहे ये मेडिसीन

---विज्ञापन---

उत्तराखंड के फूड एंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अलर्ट के बाद सभी दवा कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। ये कंपनियां अब इन दवाओं का निर्माण नहीं कर सकेंगी। साथ ही कंपनियों को यह सभी दवाएं बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation) सभी राज्यों में बनने वाली दवाओं के सैंपल लेकर अलग0-अलग लैब में भेजता है। इन लैब्स में दवाओं का टेस्ट किया जाता है। इसके बाद परिणाम के आधार पर ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है। सितंबर महीने की रिपोर्ट आने के बाद सात कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Diwali 2024: पटाखों का धुआं आंखों के लिए खतरनाक, काम आएंगी ये 5 टिप्स

सितंबर में 49 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल

सीडीएससीओ ने सितंबर की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल 49 दवाइयां टेस्ट में खरी नहीं पाई गई हैं। पिछले महीने सीडीएससीओ ने कुल 3 हजार दवाओं को टेस्ट किया था, जिसमें 49 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल रहीं हैं।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 29, 2024 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें