TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP Weather Update: यूपी के 22 जिलों में पड़ेंगे लू के थपेड़े, कहीं पर चलेंगी झोंकेदार हवाएं, पढ़ें IMD का अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। कई जिलों में तेज धूप, तो कई में तेज हवाएं चल रही हैं। बीते दिन भी यूपी में कई जगह पर तेज बारिश दर्ज की गई।

UP Weather Update: 18 मई को उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से दोहरा रूप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, तो दूसरी तरफ कई जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। अभी भी राज्य में तेज गर्म हवाओं के थपेड़े पड़ रहे हैं। हालांकि, 10 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को तेज हवाएं और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज किस जिले में कैसा मौसम रहेगा।

आज किन जिलों में हीट वेव का अलर्ट?

मौसम विभाग ने आज भी बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम ऐसा ही बना हुआ है। ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शाहबेरी में छापेमारी, मचा हड़कंप

किन जिलों में छाएंगे बादल?

हीट वेव के उलट आज जिन जिलों में बादल छाए रहेंगे, उनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के क्षेत्रों का नाम शामिल है। इन जिलों में झोंकेदार हवाएं (हवा की गति 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना भी जताई गई है।

19 मई को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मई को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। इन दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। वहीं, जिन जिलों में लू चलेगी, उनकी संख्या आज के मुकाबले कम रहेगी। ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेनो में तेज आंधी और बारिश से हाहाकार, शहर से लेकर देहात तक टूटे खंभे और होर्डिंग्स


Topics:

---विज्ञापन---