TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Uttar Pradesh Weather: यूपी के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, 3 दिनों में करवट लेगा मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि राज्य में जल्द ही बारिश का सिलसिला रुकने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों का मौसम अपडेट दिया है।

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में अब मौसम करवट लेने लगा है। दिन में फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि, रात में अभी भी मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है। प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले बारिश कम होने की संभावना है। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जानिए 8 मई को मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज संत रविदास नगर, सहारनपुर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, बांदा, जालौन, कौशांबी, आजमगढ़, गाजीपुर, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। ये भी पढ़ें: नोएडा और गाजियाबाद में सैन्य क्षेत्र, मॉल्स और बाजारों में बजा सायरन, फोर्स अलर्ट इसके अलावा, यहां पर हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है। बारिश में कमी आने की वजह से आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

बीते दिन कितना रहा तापमान

बीते 24 घंटों की बात करें, तो बांदा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, प्रयागराज में 40.2 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर में 40 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी बीएचयू में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, उरई में 39.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है। इसके अलावा, फुरसत गंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। बारिश में कमी के कारण एक बार फिर से बढ़ेगा। ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन को दुआओं की जरूरत, सर्जरी के बाद भी हालत स्थिर


Topics:

---विज्ञापन---