TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: पेट्रोलपंप के सामने टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, पलभर में राख का ढेर हुई बाइक, देखें

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उरई (Orai) जिले में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां बारिश में हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) का तार टूटकर पेट्रोलपंप (Petrol Pump) के सामने गिर गया। तार गिरने के बाद पलभर में एक बाइक राख का ढेर बन गई। धरती से चिंगारियां उठती रहीं। घटना […]

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उरई (Orai) जिले में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां बारिश में हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) का तार टूटकर पेट्रोलपंप (Petrol Pump) के सामने गिर गया। तार गिरने के बाद पलभर में एक बाइक राख का ढेर बन गई। धरती से चिंगारियां उठती रहीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। और पढ़िए –दिल्ली आबकारी विभाग का फैसला, 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच होंगे 6 ड्राई-डे 

बारिश के बीच हुआ हादसा

मामला ऊरई जिले में राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने की है। मौसम की करवट के साथ जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में स्टेट बैंक के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर किसी काम से आए तिलक नगर निवासी मलखान कुशवाहा अपनी बाइक खड़ी की थी। तभी अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर बाइक पर गिर पड़ा। और पढ़िए –Rajasthan News: पीएम मोदी 28 को पहुंचेंगे मालासेरी, देवनारायण काॅरिडोर बनाने की कर सकते हैं घोषणा

यहां देखें खौफनाक Video

[videopress VS7g5zQm]

तेज धमाके के साथ आग का गोला बनी बाइक

इस दौरान गनीमत रही कि वहां कोई शख्स मौजूद नहीं था, इसलिए जनहानि होने से बच गई, लेकिन हाईटेंशन लाइन का करंट इतना तेज था कि खड़ी बाइक में पहले तो तेज धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरी बाइक राख हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

बिजली कटवाई, तब आई जान में जान

पेट्रोल पंप के सामने हुए इस घटनाक्रम के बाद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली कटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने लाइन की मरम्मत का काम किया। लोगों ने बताया कि यह तार काफी जर्जर हैं। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: