---विज्ञापन---

होटल में अधेड़ उम्र के लोगों को तभी मिलेगा कमरा जब पूरी करेंगे यह शर्त, पुलिस के सहयोग में आया ‘OYO’

OYO Rooms Booking New Rule: नोएडा पुलिस ने OYO प्रबंधन के साथ सहयोग बैठक की और कहा है कि किसी भी नाबालिग को रूम नहीं देना है, साथ ही होटलों में आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 4, 2023 06:56
Share :
OYO Hotels, OYO, Noida Police, Uttar Pradesh Police, OYO Rooms, OYO Rooms Booking, Noida News, UP News, Hindi News

OYO Rooms Booking New Rule:

पुलिस ने OYO होटलों को लेकर होटलों को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। होटलों में आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी। होटलों में पुलिस अधिकारियों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची होनी चाहिए। साथ ही होटल के गेट के बाहर सड़क की तरफ दो हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिसमें कम से कम एक महीने तक की रिकॉर्डिंग रह सके। साथ ही पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि होटल में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ कोई कम उम्र की लड़की आए तो तुरंत कॉल कर सूचना दें। दरअसल, पुलिस होटलों के सहयोग से अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

OYO Hotel Sandeep, OYO Rooms Raipur, Book @ ₹1028 - OYO

नाबालिग को रूम नहीं मिलेगा

पुलिस ने OYO को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी नाबालिग को रूम नहीं देना है। इसी के साथ होटलों में आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी। होटलों में पुलिस अधिकारियों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची होनी चाहिए। इसके साथ ही होटल के गेट के बाहर सड़क की तरफ दो हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर जैसी Love Story: प्रेमी को ढूंढते हुए दुबई से यूपी आई लड़की, युवक घर में ताला लगाकर फरार

अवैध काम करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, OYO के तहत दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 365 होटल जुड़े हुए हैं और इनमें प्रीमियम टाउनहाउस भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि OYO होटलों में अवैध काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई पुलिस की पहली प्राथमिकताओं में होगी। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि होटलों को अपने परिसर में सुरक्षा उपाय बढ़ाने चाहिए।

OYO ने होटलों को मजबूत बनाया

नोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई है, जिसमें नोएडा पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि OYO ने कई होटल व्यवसायियों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर मजबूत बनाया है, जिससे उन्हें बिजनेस का विस्तार करने में काफी मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे होटल व्यवसायी अवैध रूप से OYO का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में OYO पुलिस का सहयोग दे, जिससे अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सके।

OYO के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा कि हम अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय कदम उठा रहे हैं। इसके साथ ही और अधिक सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे नोएडा में आने वाले मेहमानों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 03, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें