---विज्ञापन---

UP में एक महीने की बेटी की बलि; जानें कहां और क्यों अंजाम दी गई वारदात?

Daughter Murder News: तांत्रिक के कहने पर मां-बाप ने अपनी एक महीने की बेटी की बलि दे दी और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया। पड़ोसियों की शिकायत के बाद वारदात का खुलासा हुआ और पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया, आइए जानते हैं कि मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 10, 2024 12:00
Share :
Parents And Tatric Killed Girl Child
बच्ची की हत्या करने वाले मां-बाप और तांत्रिक।

Parents Killed One Month Daughter (धर्मेन्द्र कुमार, मुज़फ्फरनगर): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक दंपति ने तांत्रिक के झांसे में आकर अपनी एक महीने की बेटी की बलि दे दी। वारदात का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर तांत्रिक को भी दबोच लिया है, लेकिन अभी तक बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ है, क्योंकि आरोपी लगातार बयान बदल रहे हैं। वहीं पुलिस जंगल और नदी में शव की तलाश कर रही है, क्योंकि आरोपी कभी कहते हैं कि उन्होंने शव दबा दिया तो कभी कहते हैं कि नदी में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें:‘मैं नहीं मारता तो वो मेरे टुकड़े कर देती’; महालक्ष्मी मर्डर केस में आरोपी के रौंगटे खड़े करने वाले खुलासे

---विज्ञापन---

अस्पताल की बजाय तांत्रिक के पास ले गए

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेलड़ा में अंजाम दी गई। गांव निवासी गोपाल और उसकी पत्नी ममता आरोपी हैं। तांत्रिक का नाम हरेंद्र निवासी गांव कादीपुर थाना भोपा है। गोपाल और ममता को हरेंद्र ने बुरी आत्मा का साया बताकर तांत्रिक ने बच्ची की बलि देने के लिए उकसाया। तांत्रिक के बहकावे में अंधे हुए मां-बाप ने अपनी दूधमुंही बच्ची को मारने में देर नहीं लगाई। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि बच्ची पैदा होने के बाद बीमार ही रहती थी, इसलिए मां-बाप उसे लेकर तंत्र पूजा कराने आए थे। पड़ोसियों को जब कई दिन बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने मामले का पता लगाया। असलियत पता लगने के बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर वारदात का पर्दाफाश कराया।

यह भी पढ़ें:बिहार में टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन; वैशाली एक्सप्रेस के ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?

---विज्ञापन---

बच्ची के कपड़े जंगल से बरामद

SP देहात मुजफ्फरनगर आदित्य बंसल ने बताया कि गोपाल की पहली पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद उसने गांव परतापुर निवासी ममता से शादी की थी। दोनों की एक बेटी हुई, जो बीमार रहती थी, लेकिन गोपाल-ममता इलाज कराने की बजाय उसे तांत्रिक के पास ले गए, जिसने बुरी आत्मा का साया बताया और बच्ची की बलि देने के लिए कहा। बलि दे दी गई और लाश ठिकाने लगाई गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सीकरी और बेलड़ा के बीच के जंगल से बच्ची के कपड़े बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें:33000 फीट ऊंचाई पर प्लेन में कामुक फिल्म चलने से हड़कंप; ऑस्ट्रेलिया से जापान जा रही थी फ्लाइट

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2024 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें