TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘लुट गया मैं, बर्बाद हो गई जिंदगी’; दूल्हा बने कानपुर के 62 वर्षीय रिटायर्ड अफसर की आपबीती

62 साल के रिटायर्ड अफसर को शादी करना महंगा पड़ गया। 2 दिन के अंदर उसकी दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि पूरा परिवार थाने पहुंच गया। परिवार और दूल्हे के शादी करके भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आइए पूरा मामला जानते हैं...

62 साल के रिटायर्ड COD को शादी करना महंगा पड़ गया। 2 दिन के अंदर उसकी दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि पूरा परिवार थाने पहुंच गया। परिवार और दूल्हे के शादी करके भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले हरीश शुक्ला ने 45 साल की महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी की। नई दुल्हन ने 2 दिन के अंदर सास-ससुर की सेवा करके चाय-नाश्ता कराते हुए पूरे परिवार का भरोसा जीत लिया। लेकिन तीसरे ही दिन दुल्हन बाय-बाय कर गई, घर से अचानक फरार हो गई। वह जाते हुए 3 लाख के गहने और 2 लाख कैश भी ले गई। नई दुल्हन लुटेरी साबित हुई और बेचारा दूल्हा अब पुलिस चौकी में बैठा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं लोगों में चर्चा है कि आखिर लुटेरी दुल्हन आई कहां से थी? पुलिस भी महिला के बारे में छानबीन करने में जुटी है। पीड़ित के पास उसकी फोटो के अलावा कुछ नहीं है। यह भी पढ़ें:सास को पत्नी बना ‘दामाद’ राहुल कहां ले जाएगा? पिता-ग्रामीणों ने तो कर दिया अस्वीकार

पड़ोस में किराये के मकान में रहती थी महिला

मामला कानुपर के चकेरी इलाके के कोयला नगर का है। हरीश कुमार शुक्ला (62) रिटायर COD हैं और मूलरूप से सीतापुर के रहने वाले हेँ। उन्होंने शादी नहीं की थी। वे मां-बाप के साथ सनिगवां में किराये के मकान में रहते थे। उनकी मुलाकात गली में ही किराये पर रहने वाली महिला से हुई। बातें करते-करते दोनों की जान पहचान हो गई। परिजनों ने शादी करने दबाव डाला और दोस्त बनी महिला से बात करने को कहा। हरीश ने महिला से बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। 11 फरवरी 2025 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 2 दिन बाद महिला 3 लाख कैश और 2 लाख के गहने लेकर फरार हो गई। हरीश कुमार ने महिला को कई जगह तलाश किया, हारकर वह चकेरी थाने पहुंचे और लूट की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। वह लुट गया है, जिंदगीभर की बचत उसकी पत्नी लेकर चली गई है। इंस्पेक्टर चकेरी थाना संतोष कुमार शुक्ला मामले की जांच कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:क्या ‘दामाद’ संग 7 फेरे ले चुकी सास? सवालों के राहुल-अनीता ने दिए अजीबोगरीब जवाब


Topics:

---विज्ञापन---