TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘जीजा’ के जुर्म गिनाने कब्र से बाहर आई ‘बहन’, मऊ की पीड़िता का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक जीजा ने साली के साथ जबरदस्ती की और उसकी फोटो-वीडियो बना ली। इसकी जानकारी जब पीड़िता की बहन को हुई, तो उसको भी जान से मार दिया गया।

इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें नाजायज संबंधों के चलते कत्ल की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। अभी उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी कोतवाली से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अय्यूब नाम के एक शख्स ने अपनी ही प्रेग्नेंट पत्नी नाजिया की हत्या कर दी। नाजिया की हत्या का मामला उसकी बहन की वजह से सबके सामने आया। हालांकि, नाजिया की बहन खुद एक पीड़िता है, जिसके साथ अय्यूब ने रेप किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिया ने बहन के साथ गलत होने के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई।

बहन की मदद के लिए आई थी पीड़िता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिया प्रेग्नेंट थी, जिसके चलते काम के लिए छोटी बहन को बुलाया गया था। इसी दौरान नाजिया के पति अय्यूब की उस पर गंदी नजर पड़ी। अय्यूब ने अपनी साली को होटल में ले जाकर रेप किया। इस दौरान उसने पीड़िता के फोटो और वीडियो भी बना लिए। उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा, तो परिवार के सामने उसकी इज्जत उतार देगा, इसी डर से वह चुप रही। ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट में होगी राफेल और मिराज की मरम्मत, कोर्स के बाद 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

नाजिया ने पकड़ा रंगे हाथों

आरोपी अय्यूब उन फोटो और वीडियो के लिए लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। इस दौरान एक बार फिर से 30 नवंबर 2024 को घर में ही अय्यूब ने अपनी साली के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन इस बार नाजिया ने यह सब कुछ अपनी आंखों से देख लिया। इसके बाद ही नाजिया की बहन ने पूरी बात उसको बता दी। इस बात पर नाजिया की अय्यूब से लड़ाई हुई, जिसके बाद मां-बेटे दोनों ने मिलकर पहले नाजिया को बुरी तरह पीटा और फिर उसे जमीन पर पटक दिया, जिसकी वजह से नाजिया की मौत हो गई।

शादी का बना रहा था दबाव

बहन की मौत के बाद भी पीड़िता ने कुछ नहीं कहा। वह चुपचाप घर लौट आई, लेकिन मामला तूल तब पकड़ा जब अय्यूब ने अपनी साली से शादी करने का दबाव बनाया। इसके बाद 1 फरवरी 2025 को नाजिया की बहन ने पुलिस में अय्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस रिपोर्ट में रेप और बहन के कत्ल की बात का जिक्र भी किया गया। रेप के इल्जाम में अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया गया, लेकिन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

कब्र से निकाली लाश

मीडिया रिपोर्ट्स  हत्या के बारे में जानने के लिए नाजिया के शव को कब्र से निकालने का आदेश आया। 13 अप्रैल को नाजिया के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। नाजिया का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसी मऊ कोर्ट में सौंपी जानी है, जिसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी। ये भी पढ़ें: दामाद संग भागी ‘सास’ की बेटी की आज थी शादी; घर में सन्नाटा, आंखों में आंसू


Topics:

---विज्ञापन---