TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पत्नी की ‘मुस्कान’ से पहले पति में जागा ‘साहिल’, बॉयफ्रेंड से भरवाई बीवी की मांग

उत्तर प्रदेश में लव ट्रायंगल बढ़ते जा रहे हैं। एक और मामला सामने आया है, लेकिन यहां ड्रम केस बनने से बच गया, क्योंकि शख्स ने खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करा दी। मर्जी से उसे तलाक दे दिया और अपनी मौजूदगी में पत्नी की शादी कराकर उसे विदा कर दिया।

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। एक शख्स को जैसे ही पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है तो वह तुरंत उनकी शादी के लिए राजी हो गया। शख्स ने कोर्ट में परिजनों की मौजूदगी में पत्नी की उसे बॉयफ्रेंड से शादी करा दी। लव ट्रायंगल में इससे पहले कि मामला किसी साजिश या खूनी अंजाम तक पहुंचे, शख्स ने खुद की कुर्बानी दे दी। यह लव स्टोरी वैष्णवी उर्फ गुड्डी और मनोज की है। वहीं कुर्बानी देने वाले पति का नाम भंवर उर्फ पप्पू है। कचहरी में वैष्णवी और मनोज की शादी हुई। साथ ही मर्जी से तलाक की औपचारिकताएं पूरी हुईं। आइए तीनों की कहानी के बारे में जानते हैं...  

मायके में ही रहती थी वैष्णवी

मामला कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र का है। सिकंदरपुर खास गांव की वैष्णवी और पटियाली थाना क्षेत्र निवासी भंवर की शादी 2 साल पहले साल 2023 में हुई थी, लेकिन उनके बीच झगड़े होने लगे थे। इसलिए वैष्णवी अपने मायके चली गई। वहां वैष्णवी का मनोज मिल गया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब भंवर अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया तो वैष्णवी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। साथ ही मनोज से प्रेम संबंधों के बारे बताया। एक बार तो भंवर को झटका लगा और वैष्णवी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो हारकर उसने मनोज से पत्नी वैष्णवी की शादी कराने का फैसला ले लिया। उसने ही परिजनों को दोनों की शादी के लिए मनाया। फिर भंवर ने कोर्ट में मनोज और वैष्णवी की शादी करा दी। यह भी पढ़ें:पत्नी के कमरे से आवाजें सुन बुलाई पुलिस, झांसी में सामने आई थोड़ी-सी बेवफाई

शादी से तीनों ने खुशी जताई

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज से शादी करने के वैष्णवी के फैसले का उसकी मां ने भी समर्थन किया। उसने भंवर को समझाया कि अगर वैष्णवी उसके साथ नहीं रहना चाहती तो वह मजबूर न करे। अनचाहे रिश्ते निभाए नहीं जा सकते, वे बोझ बन जाते हैं। काफी समझाने के बाद भंवर मान गया और मनोज-वैष्णवी की शादी के लिए राजी हो गया। शादी के बाद वैष्णवी की मां ने खुशी जताई कि अब बेटी खुश रहेगा, वरना उसका अकेलापन देखकर वह उदास हो जाती थी। अब उसे बेटी के भविष्य की चिंता नहीं है। वहीं भंवर ने कहा कि वह वैष्णवी को अनचाही शादी से आजाद करके खुश है। वह मेरे साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए मजबूर भी नहीं किया। दुआ करता हूं कि वह खुश रहे। यह भी पढ़ें:नाबालिग के प्यार में कैसे पागल हुई 3 बच्चों की मां? पति-बेटियां छोड़कर रखा हिंदू नाम


Topics:

---विज्ञापन---