Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

UP News: बरेली में होमगार्ड को कार की बोनट पर लटकाकर घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान एक होमगार्ड पर बीती रात तेज रफ्तार कार सवार कुछ युवकों ने कार के बोनट पर लटकाकर कर काफी दूर तक कार दौड़ाई है। यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। पढ़ें बरेली से नीरज आनन्द की रिपोर्ट

बरेली में तेज रफ्तार कार सवार कुछ लोगों ने होमगार्ड को कार के बोनट पर टांग कर कई किलोमीटर कार दौड़ाई है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। यह सारी घटना तब हुई, जब होमगार्ड उन लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा था।

कब हुई घटना ? 

बीती रात कांवड़ यात्रा के कारण लागू वन-वे रूल को फॉलो करवाने के लिए होमगार्ड अजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आ रही थी, जिसे रोकने की कोशिश होमगार्ड ने की थी। पीड़ित कार के सामने आकर रोक रहा था, लेकिन वो लोग रुकने की बजाय उन्होंने कार की स्पीड और तेज कर दी। अपनी जान बचाने के लिए होमगार्ड कार की बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद वो सभी उसे लेकर काफी दूर तक घसीटकर ले गए थे। 

पुलिस कर रही है जांच 

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उन्होंने टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी शुरू उनकी पहचान कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस निकालने की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार,  आरोपियों की पहचान के लिए सभी साधन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्द ही उन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

---विज्ञापन---

कांवड़ यात्रा के दौरान आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल  जाती हैं। जहां पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद है। हर जगह चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। कई लोग पुलिस के काम में सहयोग करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनका काम बढ़ा देते हैं। कांवड के चलते आए नई-नई घटनाएं देखने को मिल जाती है। ये भी पढ़ें-  Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में बिना कनेक्शन सप्लाई हो रही बिजली, जानें एनपीसीएल को भनक लगते ही क्या हुआ

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---