TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सास-दामाद की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट, राहुल के पिता का अनीता पर वशीकरण का आरोप

अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी के किरदार दामाद के पिता ओमवीर सामने आए हैं, जिन्होंने प्रेम कहानी के दूसरे किरदार सास अनीता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं कि अभी कहानी में क्या ट्विस्ट आया?

(अनिल चौधरी, अलीगढ़) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास-दामाद की प्रेम कहानी में चौंकाने वाला ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, सास अनीता को भगाकर ले जाने वाले दामाद राहुल के पिता ओमवीर ने अनीता पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से दोनों को सामने लाने की गुहार लगाई। ओमवीर ने अनीता पर आरोप लगाया कि होने वाली समधन अनीता ने उनके बेटे राहुल पर वशीकरण कर दिया है। ओमवीर का कहना है कि राहुल की सास होली से पहले 5 दिन उनके घर रुकी थी और इसी दौरान उसने राहुल को ताबीज बांधकर वशीकरण किया। यह भी पढ़ें:सास-दामाद ने भागने की साजिश कैसे रची? अनीता ने पति और बेटे-बेटी को ऐसे दिया चकमा

क्या है मामला?

बता दें कि राहुल और शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 8 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास अनीता के साथ फरार हो गया। राहुल के पिता ओमवीर ने दादों थाने में राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अपने बेटे को घर से बेदखल कर दिया है। शिवानी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरोप लगाया है कि राहुल उसके 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हुआ है।

आरोप-प्रत्यारोप

राहुल के पिता ओमवीर ने आरोप लगाया है कि उनकी होने वाली समधन ने उनके बेटे पर वशीकरण कर दिया है। शिवानी के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और होने वाले दामाद राहुल ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी है। वे चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को उनके सामने लाए। यह भी पढ़ें:‘जान से मार दूंगा, पर अपनाऊंगा नहीं’; दामाद के साथ भागने वाली अनीता के पति का बड़ा बयान

पुलिस की जांच

पुलिस ने अनीता और राहुल की तलाश शुरू कर दी है। अनीता-राहुल की आखिरी मोबाइल लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली, जहां राहुल पहले नौकरी करता था। पुलिस अभी दोनों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड में राहुल का जीजा

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, राहुल का जीजा रुद्रपुर में रहता है और अनीता-राहुल की लोकेशन भी रुद्रपुर में ही मिली है। इसलिए पुलिस को शक है कि अनीता-राहुल को भागने में उसके जीजा ने मदद की है।


Topics:

---विज्ञापन---