(विमल मिश्रा, आगरा): देश में इन दिनों औरंगजेब का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में हिंदुओं को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने आंदोलन किया। इस दौरान सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ तहरीर दी गई और उनका पुतला भी फूंका गया। अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि तहरीर के आधार पर 24 घंटे में मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तो हिंदू महासभा सड़क पर आंदोलन के लिए उतरेगी।
रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला
आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा का आंदोलन तब उग्र हो गया, जब उन्होंने सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ तहरीर देने के बाद उनका पुतला फूंका। हिंदू महासभा का कहना है कि उनके बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला अध्यक्ष मीरा राठौर का भी इस पर बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जो राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की जीभ काटेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।’ इसके अलावा, अखिल भारत हिंदू महासभा ने रामजी लाल सुमन के DNA टेस्ट की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: 85 साल के शख्स ने 5 साल की मासूम संग की दरिंदगी की हद पार, पुलिस ने दर्ज की FIR
क्या था सपा सांसद का बयान?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो फिर हिंदुओं में किसका DNA है? उन्होंने आगे कहा कि ‘बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा द्वारा लाया गया था।’ रामजी लाल ने कहा कि ‘मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं करते। देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी।’ रामजी लाल के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है।
रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में दिए अपने बयान पर सफाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मैंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है, मैंने केवल इतिहास के तथ्य को बताया है।’ सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान मैंने देखा कि मुस्लिम समाज को लेकर तमाम तरह के बयान दिए गए थे, जो देश के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बार-बार कहा जाता है कि मुसलमानो में बाबर का DNA है। सवाल यह है कि आखिर बाबर को हिंदुस्तान लेकर कौन आया? मैंने वही बताया की राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था, मेरा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है।
ये भी पढ़ें: क्यों टूटी थीं सौरभ की सांसें? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 7 चौंकाने वाले खुलासे