मानसिक तनाव में रहता था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात अलसुबह अंजाम दी गई। एक शख्स ने अपनी मां-पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद भी सुसाइड कर लिया। शख्स ने अपनी मां को गोली मार दी। पत्नी की हथौड़े मारकर हत्या की। तीनों बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया। 5 हत्याएं करने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। प्राथमिक जांच के अनुसार, वारदात अंजाम देने वाले शख्स से शराब की दुर्गंध आ रही थी तो आशंका है कि वारदात नशे में धुत होकर अंजाम दी गई। पड़ोसियों ने भी शख्स के नशेड़ी होने के बारे में बताया। साथ ही चर्चा है कि वह मानसिक तनाव में भी रहता था, लेकिन हत्याकांड और सुसाइड के पीछे की वजह पता नहीं चली है। यह भी पढ़ें:बेहोशी के इंजेक्शन से 4 साल की बच्ची की मौत, पिता का आरोप- फ्रैक्चर हुआ था, डॉक्टर की लापरवाहीमां मानसिक रूप से विक्षिप्त थी
थाना प्रभारी चक्रेश मिश्र के अनुसार, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अनुराग सिंह पुत्र अनुराग सिंह, 62 वर्षीय मां सावित्री देवी, 40 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिंह, 12 साल की बेटी आष्वी और 8 साल की बेटी आरना के रूप में हुई, जिनकी मौके पर मौत हो गई थी। 4 साल के आदविक ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बुजुर्ग सावित्री मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह घर के आंगन में लाश पड़ी होने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच की तो घर के अंदर से 5 लाशें और मिलीं। 5 हत्याएं करके सुसाइड की गई है। मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। अभी तक वारदात अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:2 को उम्रकैद, मुख्य आरोपी बरी…Narendra Dabholkar हत्याकांड में 11 साल बाद आया अहम फैसला---विज्ञापन---
---विज्ञापन---