TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘एक दूसरे के गले में बांहें, आधे कपड़े और आपत्तिजनक हालत’; जानें बीवी ने कैसे पकड़ीं DSP पति की रंगरलियां?

UP Police DSP Demotions Controversy: महिला कांस्टेबल के साथ DSP पति होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला तो बीवी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस विभाग ने अपने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया, लेकिन उसकी रंगरलियों का खुलासा कैसे हुआ? आइए जानते हैं...

पुलिस विभाग के आला अफसर को उनकी पत्नी ने किसी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा।
UP Police DSP Domoted due to Extra Material Affair: आधे से कपड़े, एक बेड और स्लो म्यूजिक, एक दूसरे के गले में बांहें डाले महिला कांस्टेबल और DSP होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले तो उनके साथियों की आंखें शर्म से झुक गईं। पति को किसी और के साथ एक बेड पर आपत्तिजनक हालत में देखकर बीवी के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई। पत्नी की हालत का अंदाजा आप लगा सकते हैं, लेकिन DSP रैंक के अपने अधिकारी का पुलिस विभाग ने क्या हाल किया और पत्नी के सामने पति की रंगलियां का खुलासा कैसे किया? आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें:BJP के कैबिनेट मंत्री के करीबी की हत्या, MP में बीच सड़क मारी गोलियां; सरेआम वारदात से मचा हड़कंप

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को डिमोट करके बनाया कांस्टेबल

कृपाशंकर कन्नौजिया उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सर्किल ऑफिसर थे। DSP रैंक के यह अधिकारी 26वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट थे और उन्नाव जिले के बीघापुर सर्किल में तैनात थे। इस दौरान उनका अपनी कांस्टेबल के साथ इश्क परवान चढ़ा और दोनों के एक दूसरे से संबंध बन गए, लेकिन इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा होने पर लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की और कृपाशंकर को डिमोट करके कांस्टेबल बना दिया गया। विभाग के आला अफसर का इस तरह डिमोशन पूरे विभाग और प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भी पढ़ें:31000 फीट ऊंचाई पर प्लेन में बम ब्लास्ट, जिंदा जले थे Air India के 329 पैसेंजर्स, पढ़ें आतंकी हमले की खौफनाक कहानी

कैसे हुआ रंगरलियों का खुलासा?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृपाशंकर पर 3 साल बाद कार्रवाई की गई है। जुलाई 2021 का मामला है। 6 जुलाई 2021 को कृपाशंकर ने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घर जाने के लिए छुट्टियां मांगी। लीव अप्रूव भी हो गई, लेकिन वे घर जाने की बजाय कानपुर पहुंच गए। वहां होटल में कमरा लिया। अपनी प्रेमिका कांस्टेबल के साथ रुके, लेकिन अपने दोनों फोन बंद कर लिए। पत्नी ने फोन मिलाया तो वह बंद आया, क्योंकि पुलिस अफसर थे तो कहीं किसी मिशन पर तो नहीं गए? चिंता होने पर पत्नी ने विभाग ने फोन मिलाया तो पता चला कि वह तो छुट्टियां लेकर घर जाने के लिए निकले हैं। पत्नी ने कहा कि वह घर नहीं आए। पत्नी की टेंशन बढ़ गई और उसने पति का पताल गाने के लिए उन्नाव SP से मदद मांगी। अधिकारी ने साथी की जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए उनका फोन ट्रेस कराया, जिसकी आखिरी लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली। पुलिस टीम कृपाशंकर केा तलाशती हुई होटल पहुंची तो वह कमरे में कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। पत्नी ने भी पति को उस हालत में अपनी आंखों से देखा। इस तरह पत्नी के सामने पति की रंगरलियों का खुलासा हुआ। यह भी पढ़ें:पुल से लटक 500 से ज्यादा जानें बचाई; रेलवे कर्मचारी का वीडियो देख कहेंगे- बहादुर बेटे को सलाम


Topics:

---विज्ञापन---