---विज्ञापन---

UP Police: डीजीपी का फरमान, क्या अपराधियों को कर पाएगा परेशान? जानें क्राइम कंट्रोल का ‘हिंदू पंचांग’ कनेक्शन

UP Police: अपराधी अब सावधान हो जाएं…, क्योंकि पुलिस अब मॉडर्न के साथ आध्यात्मिक होने वाली है। अपराध और अपराधियों के तरीकों का अध्ययन करने के बाद यूपी पुलिस अब हिंदू पंचांग का इस्तेमाल करने वाली है। यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए सभी जिलों के एसएसपी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 21, 2023 17:33
Share :
UP police, UP DGP, UP police DGP Vijay Kumar, Hindu Panchang, crime control
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP Police: अपराधी अब सावधान हो जाएं…, क्योंकि पुलिस अब मॉडर्न के साथ आध्यात्मिक होने वाली है। अपराध और अपराधियों के तरीकों का अध्ययन करने के बाद यूपी पुलिस अब हिंदू पंचांग का इस्तेमाल करने वाली है। यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए सभी जिलों के एसएसपी को हर महीने का पांचांग देखने को कहा है।

डीजीपी का निर्देश

यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को अपराधों की समीक्षा के लिए हर महीने हिंदू पांचांग के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि देखने के लिए कहा है। डीजीपी के इस निर्देश की काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार, डीजीपी विजय कुमार के निर्देश का ये आदेश इसी माह 14 अगस्त को जारी हुआ है। जो अब सभी दिलों में पहुंच रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Watch Video: सपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, वकील की भेष में पहुंचा था शख्स

अंधेर पक्ष में होती हैं घटनाएं

डीजीपी ने कहा है कि कमिश्नरेट में पिछले दिनों हुई सभी आपराधिक घटनाओं का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला है कि ज्यादातर वारदातें हिंदू पांचांग के तहत कृष्ण पक्ष यानी अंधेर पक्ष में हुई हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिस अधिकारी हर महीने का हिंदू पांचांग जरूर देखें और उसमें कृष्ण पक्ष की अमावस्या को चिह्नित करें।

---विज्ञापन---

सितंबर और अक्टूबर का कृष्ण पक्ष

निर्देश देने के साथ-साथ डीजीपी ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के कृष्ण पक्ष में हुई वारदातों का भी जिक्र किया है। डीजीपी ने कहा कि अगस्त में 16, सितंबर में 14 और अक्टूबर में 14 तारीख को अमावस्या थी। इसके सात दिन पहले और सात दिन बाद ज्यादातर घटनाएं हुईं।

यह भी पढ़ेंः ‘चार थप्पड़ यहां खाओगे या थाने में…’ खुद को जज का बेटा कहने वाले युवक ने पुलिस को दिखाई दादागीरी

अमावस्या की रात बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

डीजीपी ने कहा कि अब से माह की अमावस्या तिथि से एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद का समय चिह्नित किया जाए। ताकि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी जल्द से जल्द मौके पर पहुंच सके।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 21, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें