UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को एक बड़ा हदसा हो गया। यहां के हजरतगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान खेलते समय नौ साल का बच्चा टूटी हुई साइड रेलिंग से गोमती नदी में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और राहत टीमें उसकी खोज में लगी हैं।
बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने किसी भी बचाव दल को नहीं बुलाया और कई घंटों के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। वहीं लखनऊ के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) हिमांशु गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए अभियान लगातार जारी है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-