---विज्ञापन---

प्रयागराज में कंडक्टर के हमलावर का कबूलनामा, इंटरनेट पर देखता है पाकिस्तानी स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी के वीडियो

Confession Of Attacker Of Conductor: बस कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 26, 2023 22:08
Share :

Confession Of Attacker Of Conductor: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिटी बस के कंडक्टर पर चापड़ (गंडासा) से हमला करने वाला छात्र लारेब हाशमी यूपी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी डालकर उसे अस्पताल दाखिल करवाया। अस्पताल में लारेब हाशमी ने कबूल किया कि पाकिस्तानी स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से उसकी आईडियोलॉजी मिलती है, क्योंकि वह बरेलवी फिरके से आते हैं। लारेब ने यह भी कहा कि वह इंटरनेट पर खादिम हुसैन रिजवी के वीडियो देखता था। गुस्ताख लोगों को सबक सिखाने के लिए उसने हमला किया। खादिम हुसैन रिजवी ने भी नबी की इज्जत की बात की थी, इसलिए कंडक्टर पर हमला करने के बाद उसने उनका जिक्र किया था।

गौरतलब है कि बीते दिन लारेब हाशमी ने सिटी बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था और वह मौके से हथियार लहराता भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। हमलावर छात्र लारेब हाशमी इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है। एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल वह मेडिकल कॉलेज के एसआरएन ने अस्पताल में भर्ती है, इसी अस्पताल में गंभीर रूप से घायल कंडक्टर भी दाखिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: मायके जाने से रोका तो खूंखार हुई पत्नी, डंडे से पीटा आंख फोड़ी, दर्ज कराई FIR, मुंबई में भी मिला ऐसा मामला

यह भी पढ़े:गुजरात मे बेमौसम बारिश का कहर, अब तक 17 लोगों की मौत: मकान गिरे, जानवर मरे, अनाज भीगा

---विज्ञापन---

आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका

पुलिस पूछताछ में बस कंडक्टर पर हमला करने वाला आरोपी लारैब हाशमी ने बताया कि वह यूट्यूब पर कट्टरपंथियों के वीडियो देखता था। पुलिस को लारैब के किसी आंतकी संगठन से जुड़े होने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे कंडक्टर पर हमला करने के आरोप में उसे पुलिस ने पकड़ लिया था। मुठभेड़ के दौरान लारैब हाशमी ने अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 26, 2023 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें