Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : उत्तर प्रदेश की पहली जेल डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा की जिला जेल में हुआ। शनिवार को प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग ने शारदा यूनिवर्सिटी के कुलपति पीके गुप्ता के साथ लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है। बताया जा रहा है कि डिजिटल लाइब्रेरी में बंदी कंप्यूटर प्रोजेक्टर के माध्यम से किताबें पढ़ सकेंगे। वे मोटिवेशनल स्पीच और वीडियो भी देख सकेंगे। स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें दान की हैं।
गाजियाबाद जेल भेजीं 350 कुंतल सब्जियां
प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने जेल में शुरू किए गए मधुमक्खी पालन सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां बंदी शहद का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने जेल ब्रांडिंग के तहत शहद की बिक्री के निर्देश दिए। जेल में ऑर्गेनिक खेती भी की जा रही है। छह महीने में ही 350 कुंतल से अधिक सब्जियां गाजियाबाद जेल को भेजी गई हैं।कारागार में कौशल विकास कार्यक्रम भी चल रहे हैं। इनमें नृत्य और गायन-वादन जैसे हॉबी कोर्स शामिल हैं।
बंदियों का होगा कौशल विकास
प्रमुख सचिव ने सिलाई केंद्र में नई मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे बंदियों का कौशल विकास होगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। कारागार के बंदियो के लिए उच्चतर संस्थाएं जैसे शारदा विश्वविद्यालय-मेडिकल कॉलेज से सहयोग प्राप्त कर मेडिकल कैम्प आयोजित करने और विशेषज्ञ मनोचिकित्सकों ,द्वारा कारागार के बंदियो की कांउसिलिंग करा कर उन्हें तनाव मुक्त करने व सुधार पुनर्वास के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए गए।
कैदियों के अधिकारों का करें सम्मान
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने जेल में चल रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की, जिसमें शिक्षा, योग, कौशल विकास, और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियाँ शामिल हैं। उन्होंने जेल अधिकारियों को कैदियों के पुनर्वास के लिए समर्पित होकर काम करने की सलाह दी और जेल में कैदियों के अधिकारों का सम्मान बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक बृजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।