TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बेटियों को छेड़ा तो चौराहे के यमराज छोड़ेंगे नहीं…UP के मुख्यमंत्री की मनचलों को वार्निंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनचलों को ऐसी चेतावनी दी है कि सुनकर कोई भी युवक सिहर जाएगा और किसी लड़की को छेड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। दरअसल, अंबेडकरनगर में एक लड़की का दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ की गई। दुपट्टा खींचने से छात्रा सड़क पर गिर गई और एक बाइक ने उसे कुचल […]

CM Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनचलों को ऐसी चेतावनी दी है कि सुनकर कोई भी युवक सिहर जाएगा और किसी लड़की को छेड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। दरअसल, अंबेडकरनगर में एक लड़की का दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ की गई। दुपट्टा खींचने से छात्रा सड़क पर गिर गई और एक बाइक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने उन पर फायरिंग की। यह भी पढ़ें: UP Parivahan Nigam : यूपी रोडवेज की बसों में आप भी फ्री में कर सकते हैं सफर, जानें नियम

जनसभा में दिखे मुख्यमंत्री के आक्रामक तेवर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद कड़ा रूख अपना लिया है। उन्होंने प्रदेश के मनचलों को चेतावनी दी कि है कि अगर किसी ने बहन या बेटी को छेड़ा चौराहे पर यमराज मिलेंगे। बेहतर होगा, लड़के अपनी सीमाओं पर रहें। मानसरोवर रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने कहा। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आक्रामक तेवर दिखाए और लड़कों के लिए चेतावनी देते हुए अलर्ट किया। यह भी पढ़ें: स्कूली बच्ची का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों का UP पुलिस ने किया ये हाल, ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां क्राइम कंट्रोल के लिए जनता का सहयोग मांगा मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के संकल्प और समर्पण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार, विकास, जन कल्याण और बिना भेदभाव के योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन सरकार के साथ लोगों को भी अपनी जिम्मेदारियों का वहन करना होगा, तभी विकास कार्यों में बाधा डालने वाले बेनकाब होगा। सरकार अपने स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरत रही है, लेकिन जनता को भी सरकार का सहयोग करना होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.