---विज्ञापन---

बुलंदशहर में रिटायर्ड कर्मचारी ने की बकरी से दरिंदगी, Video Viral हुआ तो मचा हड़कंप

Retired Employee Doing Dirty Work With Goat: यूपी के बुलंदशहर जनपद से एक घिनौना मामला सामने आया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 23, 2025 18:27
Share :
Retired Employee Doing Dirty Work With Goat
Retired Employee Doing Dirty Work With Goat

Retired Employee Doing Dirty Work With Goat (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सलेमपुर थाना क्षेत्र में एनिमल फार्म संचालक ने बकरी से दरिंदगी की। स्थानीय लोगों ने शिव सेना वर्कर्स की अगुवाई में आरोपी एनिमल फार्म संचालक के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी श्लोक कुमार ने एफआईआर का आदेश दिया है।

क्या है मामला

सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनोरा में बाबा साहेब अंबेडकर स्थल के पीछे का है। यहां एक एनिमल फार्म हाउस है, जहां बकरी और सुअरों का पालन किया जाता है। फार्म का संचालन चंद्रभान निवासी आवास विकास प्रथम गोकुलधाम कालोनी करता है।

---विज्ञापन---

फार्म में बकरी के साथ गंदा काम करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में चंद्रभान रात के समय एक बकरी को खींचकर कमरे में ले जाता दिखा, इसके बाद वह बकरी के साथ गलत काम करने की कोशिश करता है। इंसानियत को शर्मसार करने के बाद फार्म संचालक बाहर निकलता दिखाई देता है।

रिटायर्ड सरकारी मुलाजिम है आरोपी

बकरी से गंदा काम करने वाला वहशी सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। वह एनटीपीसी दादरी में सरकारी पद पर काम करता था।

---विज्ञापन---

शिवसेना की शिकायत पर एक्शन

शिवसेना जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस को वीडियो सौंपी गई है और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल, इस मामले पर सीओ शिकारपुर शिवा ठाकुर ने बताया कि जांच कराई जा रही है और मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP Foundation Day : दो राज्यों में बंटा हुआ है यूपी का ये जिला, कैसे काम करती है पुलिस?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 23, 2025 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें