TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

अनोखी Love Story: लड़की ने लड़की की मांग में भरा सिंदूर, दुकान में शुरू हुई प्रेम कहानी

Married Woman Unique Love Marriage: एक शादीशुदा लड़की दूसरी लड़की के प्यार में पागल हो गई और अब दोनों ने शादी कर ली है। महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और लड़की से शादी करके तस्वीर लोगों के साथ शेयर करके बताया कि आखिरकार हम दोनों एक हो गईं। अब हम दोनों साथ रहेंगी […]

Unique Love Marriage
Married Woman Unique Love Marriage: एक शादीशुदा लड़की दूसरी लड़की के प्यार में पागल हो गई और अब दोनों ने शादी कर ली है। महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और लड़की से शादी करके तस्वीर लोगों के साथ शेयर करके बताया कि आखिरकार हम दोनों एक हो गईं। अब हम दोनों साथ रहेंगी और सुखी जीवन बिताएंगी।

बरेली के मंदिर में हुई यह शादी

मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में आने वाले एक एरिया की है, जहां 2 लड़कियों ने समलैंगिक विवाह किया है। इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। लड़की ने दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर भरते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। यह शादी बरेली के एक मंदिर में हुई, जिसके गवाह कई लोग बने। यह भी पढ़ें: UP के लोगों के लिए खुशखबरी; ‘ओमान एयर’ जल्द कर रहा लखनऊ से मस्कट के लिए फ्लाइट शुरू

लड़की को पति ने घर से निकाला

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियां अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं। दोनों दातागंज में कपड़े की दुकान पर काम करती थीं, जहां दोनों की दोस्ती हुई। दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगा, लेकिन दोनों एक दूसरे के लिए अनोखी फिलिंग रखती थीं। वहीं शादीशुदा लड़की को उसका पति आए दिन पीटता था। उसने उसे घर से निकला दिया था।

लोगों ने विरोध किया, साथ भी मिला

विशेष उल्लेखनीय है कि शादीशुदा महिला इस समय गर्भवती है। जब पति ने उसे घर से निकाल दिया तो वह अपनी दोस्त के साथ ही रहने लगी थी। इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। शादी की तस्वीर सामने आने के बाद दातागंज में कुछ लोगों ने इस शादी का विरोध किया तो कुछ लोगों ने उनका साथ भी दिया। यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मैडम ना जाओ छोड़कर…’ गाते-गाते रो पड़ी लेडी कॉन्स्टेबल; IPS अफसर ने गले लगाकर किया शांत

पुलिस को नहीं दी गई शिकायत

थाना दातागंज प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। समलैंगिक विवाह हुआ है, लेकिन इसकी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराएंगे। बता दें कि समलैंगिक संबंधों को 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता दी थी, लेकिन समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं थी, इस पर फैसला अभी आना है।


Topics:

---विज्ञापन---