Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दो बच्चों समेत 4 की हत्या से दहला उन्नाव, शादी में गया था परिवार, ऐसे खुला मामला

यूपी के उन्नाव में दंपति और दो बेटियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना उस समय हुई जब युवक के माता-पिता पड़ोस के गांव में आयोजित पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। फिलहाल हत्या के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है।

Greno Murder
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दंपति और दो बेटियों के मर्डर से सनसनी फैल गई। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हर कोई हैरान है। घटना उन्नाव के साहबखेड़ा गांव की है। मामले में पुलिस ने बताया कि अमित पुत्र उमेशचंद्र यादव गांव में खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करते थे। घटना उस समय हुई जब पड़ोस के गांव में रहने वाली मृतक की बुआ के लड़के की शादी थी। मृतक के माता-पिता और उसके चार भाई परिवार के साथ शादी में शामिल होने गए थे। पीछे अमित पत्नी गीता और 2 बेटियों निधि और खुशी के साथ घर पर था। सोमवार सुबह करीब 7ः30 बजे मृतक अमित का छोटा भाई शादी में शामिल होकर घर लौटा लेकिन वह अपने घर चला गया। इस घटना के कुछ देर बाद टिकरी गांव निवासी गल्ला व्यापारी बागड़ गांव में ही गेहूं की खरीदारी करने आया। अमृत अमित के घर के पास पेड़ की छांव में रूककर वह आराम करने लगा। इस दौरान अमित के घर पर गई तो देखा कि लोहे की जाली से लाल गमछा और बाल दिख रहे थे।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

गल्ला व्यापारी ने यह बात मृतक के छोटे भाई अमित को बताई। इसके बाद अमित घर पहुंचा और दरवाजा बजाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद वह छत के रास्ते से घर में घुसा तो नजारा देख कर हैरान रह गया। उसका भाई अमित फंदे से लटका था जबकि पत्नी गीता चारपाई पर थी। एक तरफ बड़ी बेटी और दूसरी ओर छोटी बेटी का शव था। मृतका के सीने पर तकिया था। ये भी पढ़ेंः Bulandshahr News: नाबालिग पोती को दादा ने किया गर्भवती, घर से ले भागा था घटना की खबर के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सूचना के बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

मृतक पिता ने दर्ज कराया मामला

मामले में मृतक के पिता उमेशचंद्र ने दूसरे गांव में रहने वाले एक यादव परिवार पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामले में एसएचओ राजेश पाठक ने बताया कि दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ेंः ‘गलती हो गई…’, WhatsApp पर पाक का समर्थन कर फंसे मुजफ्फरनगर के दो युवक


Topics:

---विज्ञापन---