---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में डीरेल हुआ ट्रेन का इंजन, मौके पर पहुंचे अधिकारी, कई ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन पर एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 28, 2025 23:23
Lucknow Train
लखनऊ पटरी से उतरी ट्रेन

लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन पर एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है। इस घटना के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे के अधिकारी और RPF के जवान मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना ऐशबाग के स्टेशन यार्ड में हुई है।

लगभग 2 बजे के आसपास कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इंजन उतरने से ओएचई तार भी टूट गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति को ठीक करने का काम चल रहा है। छपरा-मथुरा ट्रेन के प्रभावित होने की सूचना है। वहीं अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन को गोमती नगर स्टेशन पर रोका गया है।

---विज्ञापन---

बताया गया कि ये बड़ा हादसा हो सकता है, शंटिंग के वक्त इंजन की स्पीड अधिक थी, वह स्टॉपर को तोड़ते हुए आगे निकल गया और ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश में लग गए। कई घंटे की मेहनत के बाद आखिर अधिकारियों को इसमें सफलता मिल गई और ट्रैक को क्लियर कर दिया गया है। इंजन को पटरी पर लाया गया और ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई।

इस मामले को लेकर जांच भी शुरू हो गई है। जांच की जा रही है कि आखिर कैसे ट्रेन का इंजन स्टॉपर को तोड़ते हुए आगे निकल गया। इंजन की स्पीड अधिक क्यों थी, जिसकी वजह से हादसा और गंभीर हो गया। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

First published on: May 28, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.