---विज्ञापन---

अभागी मां ने बचाने के लिए साख, बेटी की शादी को जुटाए 18 लाख, दिल पर लगी चोट, दीमक चट कर गए नोट

Termites Ate Locker Money in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच उस वक्त खलबली मच गई जब एक महिला ने अपना लॉकर खोला। लॉकर में रखे गए पैसे और जेवरात गायब थे, उसकी जगह पर महिला को दीमक […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 26, 2023 19:16
Share :

Termites Ate Locker Money in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच उस वक्त खलबली मच गई जब एक महिला ने अपना लॉकर खोला। लॉकर में रखे गए पैसे और जेवरात गायब थे, उसकी जगह पर महिला को दीमक और भूसी मिली। महिला कस्टमर का दावा है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक लॉकर में कुछ साल पहले 18 लाख रुपये और कुल जेवरात रखे थे। अब जब वो महिला ने पैसों और जेवर को लेने के लिए लॉकर खोला तो उन्होंने देखा कि सभी नोटों को दीमक चट गए है। महिला ने इसकी शिकायत बैंक के मैनेजर से की।

लॉकर खोलते ही उड़े होश

मुरादाबाद के आशियाना की रहने वाली अलका पाठक ने बताया बीते साल अक्टूबर के महीने में उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार ब्रांच के लॉकर में अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए रखे थे। बीते सोमवार को वो लॉकर से जेवरात और कैश लेने के लिए पहुंची। वहां उन्होंने जब अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। लॉकर में रखे सारे नोटों को दीमक चट गए थे। इसके बाद महिला ने इस बारे में बैंक मैनेजर को शिकायत की। अब इस मामले की जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Watch Video: दहेज के लालच में पत्नी के साथ जानवरों से बदतर सलूक, बाल से पकड़ गली में घसीटा

बेटी शादी के लिए रखे थे पैसे

अलका पाठक ने बताया कि साल 2022 में उनकी बड़ी बेटी की शादी हुई थी। जिसमें उन्हें मेहमानों की तरफ से जितने भी पैसे लिफाफों में मिले थे, वो सारे पैसे और बाकी कुछ जमां पुंजी को उन्होंने छोटी बेटी शादी के लिए बैंक लॉकर में रख दिए। महिला ने बताया कि उन्होंने करीब 18 लाख रुपए और कुछ जेवरात एक थैली में रखकर बैंक के लॉकर में जमा किये थे। महिला कस्टमर की मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 26, 2023 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें