TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नोएडा में प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, सामने आई डायरेक्टर की घिनौनी करतूत

Spy Camera in School Washroom: स्कूल को वॉशरूम में स्पाई कैमरा लगा था, जिस पर एक महिला टीचर को शक हुआ तो उसे हंगामा किया। उसने पुलिस बुलाकर तलाशी ली तो कैमरा मिल गया। आइए जानते हैं कि मामला क्या है?

Spy Camera
Spy Camera Found in Noida Play School: नोएडा के एक प्ले स्कूल के डायरेक्टर की घिनौनी करतूत सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-70 स्थित Learn with Fun नामक प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया हुआ था। इससे डायरेक्टर वॉशरूम में जाने वाले लोगों की लाइव तस्वीरें अपने मोबाइल में देखता था। प्ले स्कूल की ही एक महिला टीचर को स्पाई कैमरे पर श़क हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने वाशरूम में लगे हुए स्पाई कैमरे को बरामद करके जब्त किया। और प्ले स्कूल के डायरेक्टर नवीश सहाय को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस वे उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह कैमरा उसने एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन 2200 रुपये का मंगवाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें:प्राइवेट पार्ट में जख्म, दर्द से बिलखती मिली…देश में रेप के 3 केस, 2 मामलों में बच्चे-बच्ची की हत्या मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के थाना फेज-3 के दायरे में आने वाले स्कूल में कैमरा मिला। यह कैमरा स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में लगा था। 10 दिसंबर को महिला टीचर को कैमरे के बारे में पता लगा। टीचर ने जब स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को इस बारे में बताया तो उनका रिएक्शन ठंडा रहा। उन्होंने न कैमरा हटवाया और न ही कोई एक्शन लिया। उसने सिक्योरिटी गार्ड से कैमरे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह कैमरा डायरेक्टर ने ही लगवाया है। यह जानने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वाशरूम की तलाशी ली तो बल्ब होल्डर में कैमरा मिला, जिसे जब्त किया गया। डायरेक्टर नवनीश के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं डायरेक्टर की करतूत का पता लगते ही टीचरों ने हंगामा किया और पुलिस ने अपील की कि वह उसका मोबाइल जब्त कर ले और यह बात मान भी ली गई। यह भी पढ़ें:‘संबंध सहमति से बने थे’; रेप के आरोप लगे तो सह नहीं पाया, दिवंगत मां की अस्थियों के पास मिला मृत


Topics:

---विज्ञापन---