Snowfall in Hills: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार रात से बर्फबारी जारी है। इन तीनों पहाड़ी राज्यों में बर्फ की चारद बिछ गई है। स्नोफॉल को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक भी इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लोगों ने इसे जन्नत की संज्ञा दी है।
बताया गया है कि हिमाचल में बर्फबारी से कुल 275 मार्ग प्रभावित हो गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के जोशीमठ, उत्तरकाशी, चमोली के ऊपरी हिस्से, केदारनाथ और गंगोत्री में भारी बर्फ पड़ी।
और पढ़िए –New Parliament Building: फोटोज में देखें अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन, मार्च में हो सकता है उद्घाटन
एक-एक कर देखें तस्वीरें
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भी गुरुवार से भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां जमीन धंसाव से परेशान लोगों के लिए बर्फबारी दोहरी मार का काम कर रही है। हालांकि प्रशासन व सरकार लोगों की मदद के लिए मुस्तैद है।
उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में भी गुरुवार रात को भारी बर्फबारी हुई। गंगोत्री मंदिर समेत आसपास का बड़ी रिहायशी इलाका बर्फ की चादर में ढक गया।
उत्तराखंड के चमोली जिले के रामानी गांव में भी भारी बर्फ पड़ी। पूरे गांव के ऊपर बर्फ की एक मोटी परत जम गई। लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा।