---विज्ञापन---

Video Viral: जब ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई, मथुरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बचा

Shakurbasti Mathura EMU Train Derailed: अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि ट्रेन के पहिए घिसटने के कारण थम गए, नहीं तो ट्रेन में सवार लोगों की जान जा सकती थी। […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 27, 2023 10:25
Share :
Shakurbasti Mathura EMU
Shakurbasti Mathura EMU

Shakurbasti Mathura EMU Train Derailed: अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि ट्रेन के पहिए घिसटने के कारण थम गए, नहीं तो ट्रेन में सवार लोगों की जान जा सकती थी।

<

---विज्ञापन---

>

हादसे में कोई शख्स घायल नहीं हुआ

घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। मंगलवार रात करीब 11 बजे शकुरबस्ती मथुरा EMU पटरी से उतर गई और प्लेटफार्म पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस तरह ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे विभाग, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की 8 तस्वीरें

अचानक इंजन चलना जांच का विषय

घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स ट्रेन से उतर चुके थे। इसके बाद अचानक इंजन चालू हुआ और ट्रेन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ऐसे में जांच का विषय यह है कि आखिर ट्रेन का इंजन चालू कैसे हुआ, जबकि ट्रेन रुकी हुई थी और पैसेंजर्स भी उतर चुके थे।

यह भी पढ़ें: अनोखी Love Story: लड़की ने लड़की की मांग में भरा सिंदूर, दुकान में शुरू हुई प्रेम कहानी

ओडिशा में हुआ हादसा याद आया

वहीं हादसे की वजह से प्लेटफार्म डैमेज हुआ है, जिस वजह से मथुरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेलवे के उच्च अधिकारियों को हादसे की रिपोर्ट दे दी गई है। जून 2023 में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा मारे गए थे। मथुरा में हुए हादसे ने लोगों को वह हादसा याद दिला दिया।

<>

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 27, 2023 09:55 AM
संबंधित खबरें