Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के चलते यूपी में बारिश का सिलसिला 3 दिन और बढ़ गया है। बरेली में कल काले बादल छाए रहे और आज सुबह से लगतार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते बरेली में 8 वीं तक के स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। इस वजह से यूपी के 35 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
बारिश के चलते 8वीं तक के विद्यालय शनिवार को बंद
बरेली में कल से काले बादल छाए हुए है। और आज शनिवार को सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से बरेली में 8वीं तक के विद्यालयों में शनिवार को छुट्टी कर दी गई। जगह- जगह जल भराव की समस्या पैदा हो गई। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। सभी को हिदायत दी गई है, कि अपने- अपने घरों के अंदर रहे। काम जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।
35 जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, सोनभद्र, आगरा, अयोध्या, एटा, मैनपुरी, लखनऊ,कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, , अमेठी, बलिया,प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, श्रावस्ती,अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर,महाराजगंज, गोरखपुर, , हाथरस, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली, , जौनपुर, वाराणसी में बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है, जिसकी वजह से घरों से बिना जरूरी काम के बाहर निकलने को मना किया।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवायें
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र अभी झारखंड से सटे इलाकों पर है। इसके अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और दक्षिण बिहार में पहुंचने की संभावना है। नम हवाएं यूपी की तरफ भी तेजी से बढ़ रही हैं। इस वजह से यूपी में लगातार तेज बारिश हो रही है।