TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सौरभ की मुस्कान से कितनी अलग पारुल की कहानी? ताजा हुईं बिजनौर केस की यादें

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने बिजनौर के उस केस की यादें ताजा कर दीं, जिसमें एक पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगा दिया था। उस केस में पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा, जिन्होंने वारदात की पूरी कहानी सुनाई।

सभी 9 आरोपियों ने की थी मकेंद्र से मारपीट।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड से पूरे देश में सनसनी फैली हुई है। मुस्कान रस्तोगी ने जिस तरह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था, उस वारदात ने बिजनौर में हुए हत्याकांड की याद दिला दी, जिसमें पुलिस ने महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। महिला के पति ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में देख लिए थे। वीडियो देखने के बाद पति शक करने लगा था। सवाल जवाब और झगड़ा करने लगा था। इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और वारदात अंजाम दी। मृतक की पहचान 33 वर्षीय मकेंद्र सिंह, आरोपियों की शिनाख्त विनीत, मनी, उमेश, राजवीर, अभिषेक शर्मा, किशनपाल, भुवनेश, हितेश के रूप में हुई। विनीत, मनी, उमेश, राजवीर संभल के निवासी थे। अभिषेक, किशनपाल, भुवनेश, हितेश अमरोहा के रहने वाले थे। पारुल बिजनौर के गांव शहबाजपुर की रहने वाली है। यह भी पढ़ें:मुस्कान की डिमांड मेरठ जेल के जेलर ने ठुकराई, ब्वॉयफ्रेंड साहिल पर भी किए बड़े खुलासे

किडनैप करके किया गया था मर्डर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वारदात बिजनौर के चांदपुर शहर के गांव शिवाला कलां में अंजाम दी गई थी। पारुल और विनीत में 7-8 महीने से अवैध संबंध थे। मकेंद्र को इसका पता चल गया था, इसलिए पारुल और विनीत ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। विनीत ईको गाड़ी में दोस्तों के साथ गांव शहबाजपुर आया और मकेंद्र का अपहरण करके ले गया। वे उसे अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी के जंगल में ले गए। वहां विनीत ने बेल्ट से मकेंद्र का गला घोंटा। मनी ने लोहे की रॉड से मकेंद्र के सिर पर वार किए। बाकी लड़कों ने मकेंद्र के साथ मारपीट की। जब वह मर गया तो शव को जंगल में फेंककर चले गए। SP ग्रामीण बिजनौर राम अर्ज को पारुल ने पति मकेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत दी। शिकायत में कहा कि मकेंद्र दवाई लेने गया था, पर लौटकर नहीं आया। 15 मार्च को मकेंद्र का शव जंगल में मिला। उसके गले और सिर में चोट के निशान मिले। जांच करने पारुल के अवैध संबंध का मामला सामने आया। सख्ती बरतने पर पारुल ने गुनाह कबूल लिया और उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल का किसिंग वीडियो वायरल, जानें क्या सेलिब्रेट करते दिखे दोनों?


Topics: