संभल के सीओ अनुज चौधरी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने एक्शन के कारण वे सुर्खियों में रहते हैं। अनुज चौधरी को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी भी होती रही है। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बढ़ेड़ी गांव के रहने वाले हैं। होली से पहले आयोजित शांति समिति की बैठक में उनके एक बयान पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई थीं, जिसके चलते उन्हें निशाना बनाया गया। इस विवाद के खिलाफ खाप पंचायत की बैठक भी हुई है।
सीओ अनुज चौधरी के बयान पर जहां विपक्ष और एक विशेष वर्ग ने आपत्ति जताई, वहीं कई लोग उनके बयान को सही भी ठहरा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सहित कई नेताओं ने उनके खिलाफ बयानबाजी की थी, लेकिन खाप पंचायत खुलकर उनके समर्थन में आ गई है।
अनुज चौधरी के खिलाफ बयानबाजी की निंदा
मंगलवार को सीओ अनुज चौधरी के गांव बढ़ेड़ी में उनके घर पर पंवार खाप की एक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें खाप मुखिया धर्मवीर सिंह पंवार और समाज के कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयानों की निंदा की गई।
नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनुज चौधरी के खिलाफ टिप्पणी
पंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो महापंचायत या आंदोलन भी किया जाएगा। लोगों ने चेतावनी दी कि जो भी अनुज चौधरी के खिलाफ बयान देगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें : रील बनाने के चक्कर में लगाई जान की बाजी, खतरनाक स्टंट के चक्कर में किया ये काम
बैठक में शामिल एक बुजुर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से सरकार अच्छा काम कर रही है, जिसमें सीओ अनुज चौधरी भी समाज और जनहित में कार्य कर रहे हैं। बता दें कि अनुज चौधरी संभल में सीओ के पद पर तैनात हैं और लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं।