PM Narendra Modi Meet CM Yogi : दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बैठक करीब एक घंटे चली। इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।
प्रयागराज में हुए भव्य महाकुंभ आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी की पहली औपचारिक मुलाकात है। सीएम योगी लगातार कहते रहे कि महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म हुआ था, इसके बाद अब सीएम योगी दिल्ली पहुंचे। यहां नोएडा में कई कार्यकमों में हिस्सा लेने के बाद रविवार को वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे।
किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
जानकारी के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक चुनाव, प्रदेश मे होनी वाली नियुक्तियों को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई। यूपी कैबिनेट में फिलहाल 6 मंत्रियों की जगह खाली है।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath leaves from 7 Lok Kalyan Marg (LKM), the residence of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/dFbaH49Bi3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 9, 2025
कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाएं चल रही हैं लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। माना जा रहा है दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इसी मामले को लेकर बैठक की थी। वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर भी मंथन चल रहा है। प्रदेश के कई नेताओं की चर्चा भी हो रही है।
प्रयागराज में आयोजित हुआ था महाकुंभ
13 जनवरी से 26 फरवरी को 4,000 हेक्टेयर में फैले महाकुंभ मेले में करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। इस आयोजन में देश राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तमाम केंद्रीय मंत्री समेत बड़ी संख्या में विदेशी नेता भी शामिल हुए थे।