TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Patanjali News: पतंजलि के आचार्यकुलम स्कूल में छात्रों ने रचा इतिहास, बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट!

Patanjali News: आचार्यकुलम, पतंजलि के आवासीय विद्यालय ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 100% परिणाम के साथ शानदार प्रदर्शन किया। सिद्धेश, अथर्व, आर्यमन, रिद्धिमा जैसे छात्रों ने 99% तक अंक प्राप्त किए।

Patanjali News: परमपूज्य स्वामी जी महाराज व परमश्रद्धेय आचार्यश्री महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम में आज हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत आने पर हर्षोल्लास का वातावरण रहा। इस वर्ष हाईस्कूल में अथर्व ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, ध्रुव ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सान्या सेजल ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 97.60 अंकों के साथ सहज चतुर्थ व 97.40 अंकों के साथ अंशुमान व कन्हैया कुमार पंचम स्थान पर रहे।

A-1 ग्रेड से पास हुए छात्र

कुल मिलाकर सभी 153 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 86.30 रहा है। वहीं, 21 विद्यार्थियों ने सभी पांचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 43 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में सौ अंक अर्जित किए हैं। 95‌ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25 रही। ये भी पढ़ें- Patanjali News: कोलेस्ट्रॉल का जड़ से इलाज करती है पतंजलि दिव्य लिपिडोम, 5 हर्बस से बनी दवा

विद्यालय का औसत प्रतिशत 88.38 रहा

इस वर्ष इण्टरमीडिएट के विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य वर्ग में प्राप्तांकों का औसत क्रमशः 83.59, 90.64 व 90.85 रहा जबकि क्रमशः सिद्धेश (99%), आर्यमन (98.6%) तथा रिद्धिमा (98%) ने वर्गवार सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर सभी 97 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 88.38 रहा।

सिद्धेश को मिले 99% मार्क्स

सिद्धेश ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 14 विद्यार्थियों ने सभी पांचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 32 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में सौ अंक अर्जित किए।

उपाध्यक्षा ने दिया विद्यार्थियों को आशीर्वाद

आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी' सहित प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका दीपाजी व मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें- Patanjali News: यूरिक एसिड नहीं बनेगा प्रॉब्लम, दूध के साथ लें पतंजलि की यह दवा


Topics:

---विज्ञापन---