---विज्ञापन---

मनचले ने युवती को चाकू दिखाया, शादी के लिए मनाया….लेकिन दिखाई बेदर्दी, हदें पार कर दी

One Sided Psycho Lover: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में ट्यूशन को सड़क पर दौड़ा-दौड़कर चाकू मारे। वन साइडेड साइको लवर से बचने के लिए युवती ने भागते समय पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया। पुलिस ने उससे लोकेशन मांगी, लेकिन आरोपी जब तक हमला कर चुका था। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 2, 2023 19:20
Share :
one sided Psycho lover stabbed girl in Lucknow, Lucknow Crime News, Crime News, UP Crime News, UP News

One Sided Psycho Lover: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में ट्यूशन को सड़क पर दौड़ा-दौड़कर चाकू मारे। वन साइडेड साइको लवर से बचने के लिए युवती ने भागते समय पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया। पुलिस ने उससे लोकेशन मांगी, लेकिन आरोपी जब तक हमला कर चुका था। युवती को कमांड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी युवती

जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है। यहां एक युवती ट्यूशन पढ़ाकर अपनी स्कूटी से घर आ रही थी। तभी रास्ते में पंकज नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ खड़ा मिला। उसने युवती को रोक लिया। युवती का आरोप है कि पंकज ने उससे नंबर मांगा। जब उसने मना कर दिया तो आरोपी बौखला गया। तभी आरोपी ने युवती का दुपट्टा खींच लिया।

यह भी पढ़ेंः पत्नी प्रेमी संग भागी तो पति के अंदर दरिंदगी जागी, जानें महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले का असली सच

पुलिस ने भागती लड़की से मांगी लोकेशन

अचानक दुपट्टा खींचने से युवती और स्कूटी गिर गई। इसके बाद युवती आरोपी से बचने के लिए काफी दूर तक भागी। इसी दौरान उसने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल लगा दी। कॉल पर पुलिस ने कहा कि फोन स्पीकर पर करके अपनी लोकेशन भेजो। युवती ऐसा कर पाती इससे पहले आरोपी ने उस पर चाकू पर हमला कर दिया। एक के बाद एक कई बार उसे चाकू मारे।

कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार

युवती लहूलुहान हाल में वहीं गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को कमांड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है। उधर पुलिस को युवती ने बताया कि चाकू देख कर वह डर गई थी। उसने शादी के लिए भी हां कर दी थी। लेकिन आरोपी ने कहा कि ‘मुझे पता है तू बाद में मुकर जाएगी’। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया है कि दोनों पहले एक-दूसरे को जानते थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 02, 2023 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें