---विज्ञापन---

नोएडा आने वाले वाहन चालक अलर्ट रहें, ट्रैफिक पुलिस के बिना भी कट रहे चालान, सबूत हैं आंकड़े

Noida Traffic Challan : अगर आप अपनी गाड़ी से गौतमबुद्धनगर जाने वाले हैं तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें। ट्रैफिक पुलिस को चमका देकर आप निकल सकते हैं, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह लगे कैमरों से बचना मुश्किल है। बाद में आपको पता चलेगा कि आपका चालान कट गया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 29, 2024 22:19
Share :
Noida Traffic Challan
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में काटे 5 हजार से ज्यादा चालान।

Noida Traffic Challan : अगर आप नोएडा-ग्रेटर जाने वाले हैं तो सावधान हो जाएं। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरत रही है। ऐसे में आप वाहन चलाते समय सभी ट्रैफिक नियमों का जरूर पालन करें। आप नियमों को उल्लंघन कर ट्रैफिक पुलिस को चमका दे सकते हैं, लेकिन सड़कों पर लगे कैमरों से आपका चालान कट जाएगा। गौतमबुद्धनगर में एक दिन में 5511 ई-चालान और 16 वाहन सीज किए गए हैं।

नोएडा पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फिर से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इसके तहत गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान काटा। पुलिस की ओर से रजनीगंधा चौक सेक्टर-16, अट्टा चौक सेक्टर-18, सेक्टर-125, 126 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan: दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक डायवर्ट, आने-जाने के लिए क्या रास्ता चुनें? जानकर घर से निकलें

पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया 

---विज्ञापन---

साथ ही सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को पकड़ा गया। इस अभियान के तहत कुल 15 वाहन टो किए गए, जबकि 16 वाहन सीज और 5511 वाहन के ई-चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ वाहनों का चालान काटा, बल्कि उन्हें जागरूक भी किया गया। डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर और जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अनाउंसमेंट के जरिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें :नोएडा पुलिस की चेतावनी! सड़क पर ये गलती दोहराई तो, रद्द हो जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

एक दिन में वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

1. बिना हेलमेट : 3543
2. बिना सीट बेल्ट : 110
3. तीन सवारी : 82
4. मोबाइल फोन का प्रयोग : 37
5. नो-पार्किंग : 746
7. विपरीत दिशा : 312
8. ध्वनि प्रदूषण : 26
9. वायु प्रदूषण : 23
10. दोषपूर्ण नंबर प्लेट : 78
11. रेड लाइट उल्लंघन : 111
12. बिना डीएल : 42
13. अन्य : 401

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 29, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें