TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में नोएडा एसटीएफ ने पकड़ी अवैध एंबेसी, West Arctica , Saborga देशों से जुड़ा कनेक्शन

Ghaziabad News: एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में संचालित हो रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ ने गाजियाबाद के कविनगर से हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी खुद को तथाकथित वेस्ट आर्कटिक, सबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशों का राजनयिक बताकर फर्जी दूतावास चला रहा था।

गाजियाबाद में एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया आरोपी और बरामद लग्जरी कारें
Ghaziabad News: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में संचालित हो रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ ने गाजियाबाद के कविनगर से हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कविनगर में किराए का मकान लेकर खुद को तथाकथित वेस्ट आर्कटिक, सबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशों का राजनयिक बताकर फर्जी दूतावास चला रहा था। हर्षवर्धन खुद को एम्बेसडर या कॉन्सुल बताकर लोगों को भ्रमित करता था। वह डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्ज़री गाड़ियों में चलता था। इसके अलावा आरोपी अपना प्रभाव जमाने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों का भी उपयोग करता था। इस मामले में एसटीएफ की ओर से कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। [caption id="attachment_1261575" align="alignnone" ] आरोपी के पास से बरामद फोटो[/caption]

डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियां बरामद

उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर स्थित केबी 45 पर छापा मारकर अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने मौके से हर्ष वर्धन जैन पुत्र जेडी जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी हर्षवर्धन किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था। आरोपी खुद को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल, एम्बेसडर बताता था और लोगों को भ्रमित करता था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियां बरामद हुई है। आरोपी के पास से एसटीएफ टीम ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों को भी बरामद किया है। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा लुटेरा, गोली लगने से हुआ घायल

विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली और हवाला रैकेट चलाने का आरोप

पकड़े गए आरोपी कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। आरोपी के दो इंटरनेशनल आर्म्स डीलर से भी संपर्क में होना की बात सामने आई है। वर्ष 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सेटेलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था। जिसका मुकदमा गाजियाबाद के थाना कविनगर में पंजीकृत है। [caption id="attachment_1261576" align="alignnone" ] आरोपी के पास से बरामद फोटो[/caption]

आरोपी के पास से यह हुआ बरामद

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज, कूटरचित दो पैनकार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें, 2 कूटरचित प्रेस कार्ड, 44,70000 रुपए नगद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, कई कंपनियों आदि के दस्तावेज, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट बरामद की है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---