TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

नोएडा में प्राॅपर्टी विवाद में सगे भाईयों के बीच चली गोली, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Noida News: नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव में मंगलवार को एक पारिवारिक प्राॅपर्टी विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया. छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर गोली चला दी, हालांकि गोली दीवार में जाकर लगी और बड़ा हादसा टल गया.

Firing

Noida News: नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव में मंगलवार को एक पारिवारिक प्राॅपर्टी विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया. छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर गोली चला दी, हालांकि गोली दीवार में जाकर लगी और बड़ा हादसा टल गया. वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गली नंबर 9 का है मामला

घटना निठारी गांव स्थित गली नंबर 9 में हुई, जहां नवरतन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे मनोज (बड़ा) और प्रदीप (छोटा) अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं. उनकी मां रामवती देवी भी साथ रहती हैं. वह बुजुर्ग हैं और बीपी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित हैं.

---विज्ञापन---

मां ने दवा लाने के लिए कहा

मंगलवार को रामवती देवी ने दवा लाने के लिए कहा. इस पर मनोज ने छोटे भाई प्रदीप से दवा लाने को कहा, लेकिन यह मामूली बात विवाद में बदल गई. संपत्ति को लेकर पहले से चल रही तनातनी के बीच प्रदीप आग बबूला हो गया. कहासुनी बढ़ने पर उसने घर के अंदर से अस्लाह निकाला और बाहर आकर फायरिंग कर दी. गोली मनोज को न लगकर दीवार में जा लगी.

---विज्ञापन---

अवैध हथियार का शक

पुलिस जांच का फोकस इस बात पर भी है कि प्रदीप द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार अवैध था या लाइसेंसी. सूत्रों की मानें तो फायरिंग अवैध तमंचे से की गई. थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि पीड़ित मनोज की ओर से प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से 18 रूटों पर दौड़ेंगी 117 बसें, दिवाली पर यात्रियों को होगी सुविधा


Topics:

---विज्ञापन---