TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Noida की इन 12 इमारतों पर लटकी अथॉरिटी की ‘तलवार’, हो सकती है तोड़फोड़ की कार्रवाई

Noida Baraula illegal Construction: अथॉरिटी ने इन इमारतों के मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अगर अथॉरिटी पेश साक्ष्यों से संतुष्ट नहीं होती तो इमारतें तोड़ दी जाएंगी।

प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल
Noida Baraula illegal Construction: नोएडा अथॉरिटी के नाक के नीचे अवैध निर्माण जारी है। जो अवैध निर्माण लोगों को खुली आंखों से दिखता है ऐसी क्या वजह है? कि बहुमंजिला इमारतें बनने के बाद ही अथॉरिटी की आंख खुलती है और फिर आनन-फानन में उस पर कार्रवाई के आदेश जारी होते हैं। ऐसे ही एक मामले में नोएडा अथॉरिटी ने बरौला की 12 पॉश इमारतों को तोड़ने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की गई है। इन इमारतों के मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

इमारत मालिक सबूत अथॉरिटी के पास जमा करवाएं

जानकारी के अनुसार इमारत मालिकों को दिए नोटिस में साफ कहा गया है कि इन इमारतों के बारे में मालिकाना हक रखने वाले लोग अवैध निर्माण पर 15 दिन में अपना पक्ष रखें। वह अपने किए दावों पर सभी सबूत अथॉरिटी के पास जमा करवाएं। आगे नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अगर नियमों अनुसार अथॉरिटी उन साक्ष्यों से संतुष्ट होगी तो ठीक है अगर नहीं तो उन पर जल्द तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।

अथॉरिटी ने पुलिस को इस कार्रवाई के लिए फोर्स देने के मांग की 

जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने स्थानीय पुलिस से इस कार्रवाई के लिए फोर्स देने के लिए पत्र लिखा है। बता दें ये सभी इमारतें नोएडा के बरौला में हैं। इन सभी इमारतों में नामी ब्रांड के शोरूम खुले हुए हैं। यहां बता दें कि अवैध रूप से बनी इन इमारतों का मामला लंबे समय से सूरजपुर कोर्ट में विचाराधीन है।

लंबे समय से सूरजपुर कोर्ट में चल रहा है मामला 

इससे पहले कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में प्राधिकरण को इन इमारतों पर कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी। अदालत ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया था कि बिना मालिकों का पक्ष सुनें वह इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं करेगी। इसी दौरान अथॉरिटी ने सभी 12 इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया है। ये भी पढ़ें: Noida Airport पर उतरा पहला विमान, इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग


Topics:

---विज्ञापन---