Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म; रहीस बना समीर, पत्नी बनी सोनी

गाजियाबाद में एक और मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। इससे पहले भी गाजियाबाद में एक परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया था। गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया कि परिवार ने अपनी मर्जी से हिं दू धर्म में वापसी की है।

Muslim couple converts Hinduism in Ghaziabad
गाजियाबाद में एक मुस्लिम दंपत्ति ने पूरे विधि विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से हिंदू रीति रिवाजों का पालन कर रहे थे। गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। वीडियो में दोनों दंपत्ति भी साथ नजर आ रहे हैं। मुस्लिम युवक ने कहा कि मैं काफी समय से सनातन धर्म पर स्टडी कर रहा था। इसके बाद मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है। [videopress N3Gf9p7Q] युवक ने बताया कि उसका नाम रहीस था अब वह समीर हो गया है। जबकि मेरी पत्नी का नाम मरियम था अब वह सोनी हो गई है। हमने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। युवक ने बताया कि मुझे गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल ने धर्म के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मैं अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा हूं। वहीं इस मामले में गाजियाबाद राष्ट्रीय हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने कहा कि मैं आगे भी इस परिवार की पूरी मदद करूंगा। ये भी पढ़ेंः 23 लोग, 7 दिन, दानिश-साजिद ने बेटी संग कब और क्या किया? बताते हुए मां का दर्द छलका

पहले भी मुस्लिम दंपत्ति बदल चुका धर्म

बता दें कि गाजियाबाद में जनवरी महीने में भी एक मुस्लिम दंपत्ति ने पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपनाया था। यह दंपत्ति पिछले 7-8 सालों से हिंदू धर्म का पालन कर रहा था और सभी रीति रिवाजों से साथ जीवन यापन कर रहा था। जिसके बाद शहजाद शिवकुमार भारद्वाज हो गए और उनकी पत्नी साक्षी भारद्वाज हो गई। इस परिवार ने भी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में हिंदू धर्म अपनाया था। ये भी पढ़ेंः बेवफाई में मुस्कान से आगे निकली शिवानी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलट दी कहानी


Topics:

---विज्ञापन---