Mosquito Repellent Sticks Ignite Fire At Home: लोनी के प्रशांत विहार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कमरे में सो रहे 16 और 14 वर्षीय दो भाइयों की आग लगने से मौत हो गई है। दरअसल, घर में लाइट गई हुई थी, मच्छर लगने पर दोनों कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो गए।
बच्चों के माता-पिता कमरे से बाहर सो रहे थे
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे बाद अचानक कमरे में आग फैल गई। इस दौरान बच्चों के माता-पिता कमरे से बाहर सो रहे थे। आग की तेज लपटों से उनकी नींद खुली। तब तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था। इस मामले की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें: 2 लड़कियों को हुआ इश्क वाला Love, शादी के लिए किया गजब का काम
Mosquito Repellent Sticks Ignite Fire At Home In UP, 2 Dead https://t.co/dGp8u69zVR pic.twitter.com/urlXjw6sQB
---विज्ञापन---— NDTV (@ndtv) December 22, 2024
बुरी तरह झुलसी हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने बुरी तरह झुलसी हुई हालत में दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दमतोड़ दिया। मरने वाले बच्चों की पहचान अरुण और वंश के रूप में हुई है। उनके पिता नीरज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब तक उन्हें आग का पता लगा कमरे में धुंआ भर चुका था। उन्होंने बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह आगे की चपेट में आ गए।
पुलिस को दमकल विभाग की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार मरने वाले बच्चों के परिजनों के बयान लिए गए हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ही है। शवों को परिजनों को सौंप दिया गाया है। दमकल विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है, मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: संभल में 250 फीट गहरी बावड़ी! धरती फिर उगल रही पुराना इतिहास, जानें अब तक क्या कुछ मिल चुका?