सरफराज सैफी
देश में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने का समय भी अलग-अलग है। वहीं, यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। बता दें, मुरादाबाद में ईद की नमाज को लेकर अलर्ट मोड जारी किया है। पुलिस लोगों को सड़क पर ईद की नमाज न पढ़ने की सलाह दे रही है। इसके लिए माइक से पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज अदा न करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, ईदगाह में जगह फुल होने के बाद कई लोगों को रोका गया है। बता दें, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है।
सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट
यूपी सरकार ने कड़ी हिदायत के बाद मेरठ पुलिस ने अलग से एडवाइजरी जारी की है। मेरठ पुलिस ने कहा कि किसी भी स्थिति में सड़क पर नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाएंगे।
घर की छतों पर नमाज पढ़ने से रोक
इसके अलावा जिले में घर की छतों और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना काम सही से करें। हम लोग ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोई बवाल हो। किसी भी तरह की समस्या होगी तो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी।
यूपी में ईद की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा
यूपी में सुबह से ही शहर से लेकर गांव और घरों से मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। करीब 30 हजार मस्जिदों और 40 हजार ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा है। प्रयागराज में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वाराणसी में जामा मस्जिद फुल होने के चलते सीढ़ियों पर नमाज पढ़ी गई। मुरादाबाद में सड़क पर एक भी नमाजी नहीं है।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे दो मुस्कान का केस, बचा लूंगा जान…’, मेरठ का वकील गारंटी देने को तैयार