TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Video: मोनालिसा का सनोज मिश्रा पर पहला बयान: ‘सर घर आते थे…’

बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगे रेप और जबरन अबॉर्शन के आरोपों के बीच वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला बयान सामने आया है। जानिए उन्होंने सनोज के बारे में क्या कहा और कैसे बदल रही है उनकी जिंदगी।

monalisa statement on sanoj mishra
Monalisa Statement On Sanoj Mishra: हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों जेल में हैं। उन पर एक महिला ने रेप और जबरन अबॉर्शन कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में कहीं न कहीं महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा जिसे सनोज मिश्रा ने हीरोइन बनने के सपने दिखाए थे टूटते नजर आ रहे हैं। सनोज ने वायरल गर्ल को अपनी फिल्म द मणिपुर डायरी ऑफर की थी, जिसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। हां ये जरूर है कि मोनालिसा एक्टिंग और डांस सीखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसी बीच सनोज मिश्रा के जेल जाने के बाद मोनालिसा का पहला बयान सामने आया है। उसने डायरेक्टर के बारे में बात की और बताया कि वो कैसे थे?

मेरे घर 2 बार आए

महाकुंभ से वायरल हुई सुंदर आंखों वाली मोनालिसा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। पहले वो महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की के रूप में वायरल हुई इसके बाद अचानक से फिल्म में काम मिलने की वजह से हिट हुई। इसके बाद अब वो सनोज मिश्रा के जेल जाने के बाद अपने पहले बयान की वजह से फेमस हो गईं। उन्होंने सनोज के जेल जाने के बाद बोला कि सर बहुत अच्छे थे वो मेरे घर दो बार आए हैं। यह भी पढ़ें: व्हाट्सअप पर ऐसी डीपी के खिलाफ हैं शास्त्र, कहीं आपने तो नहीं की गलती

सनोज को बताया इज्जतदार आदमी

एक तरफ सनोज मिश्रा के नाम पर बवाल मचा हुआ है। एक महिला ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म में काम देने के नाम पर उसका कई बार रेप किया और दो बार जबरन अबॉर्शन भी करवाया। वहीं मोनालिसा का सनोज के प्रति कुछ और ही कहना है। महाकुंभ वायरल गर्ल ने कहा कि वो बहुत इज्जतदार आदमी हैं। उन्होंने कभी भी उनसे कुछ गलत नहीं कहा।

एक्टिंग की दुनिया पर आने पर क्या बोली मोनालिसा

मोनालिसा से ये पूछा गया कि आपको कैसा लग रहा है फिल्मों के ऑफर मिलने पर?  इस पर मोनालिसा ने कहा कि वो खुश हैं, लेकिन उनके माता-पिता उनसे भी ज्यादा खुश हैं। उन्हें फिल्मों में काम करना अच्छा लग रहा है। ये सब बताते हुए मोनालिसा काफी खुश नजर आ रही थीं। यह भी पढ़ें: वक्फ बिल में हुए 10 बड़े बदलाव क्या? जानें मुस्लिमों की जिंदगी पर क्या असर


Topics: