TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

उन्नाव: विधायक की कार का हिट एंड रन, 1 की मौत, गाड़ी में मिली बियर की खाली कैन

यूपी के उन्नाव में एक विधायक ने हिट एंड रन किया है। इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। विधायक सरोज कुरील कानपुर के घाटमपुर से विधायक हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

यूपी के उन्नाव में एक विधायक की कार की रफ्तार देखने को मिली है। विधानसभा पास कार ने पहले ई-रिक्शा और बाइक टक्कर मारी। टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति रेलवे पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आशू गुप्ता नाम से हुई है। कार कानपुर के घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की है। पुलिस ने कार बरामद कर ली। कार से बियर की खाली कैन भी मिली है। पुलिस को शक है कि चालक नशे में ड्राइविंग कर रहा था। कार चालक फरार हो गया है। लेकिन पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

क्या बोंली विधायक?

घटना के बाद घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने कहा कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। वह घटना के समय लखनऊ में थीं। मृतक आशु के भाई ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। एसपी उन्नाव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में व्यक्ति को बातों में उलझाकर मोबाइल किया हैक, खाते से निकाल लिए 2.10 लाख रुपये

---विज्ञापन---

हॉस्पिटल में हुई युवक की मौत

हादसे के बाद बाइक सवार युवक रेलवे पुल से 30 फीट नीचे जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग निजी वाहन से युवक को हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक आशु भाजपा नेता का भाई बताया जा रहा है।

अपना दल से हैं विधायक

घाटमपुर विधानसभा कानपुर जिले में है। विधायक सरोज कुरील अपना दल पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतीं थीं। अपना दल यूपी में एनडीए का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: एडिशनल एसपी की पत्नी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बेटे का मुंह दबाती दिखी नितेश


Topics: