---विज्ञापन---

अंगुली कटा बच्चा तड़पता रहा, डॉक्टर परिजनों को पीटते रहे; 3 सस्पेंड, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Meerut medical college fighting case: उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और बच्चे का इलाज करवाने आए परिजनों में मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट होती दिख रही है। वीडियो में बच्चा तड़पता नजर आ रहा है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 10:10
Share :
Gujarat Judge Assaulted By Two Criminals
चैंबर में घुसकर जज से मारपीट करके 2 युवक फरार हो गए।

Meerut medical college fighting case: उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज में परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर डॉक्टरों ने पीटा। इमरजेंसी वार्ड में बच्चा तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टर घरवालों को पीटते रहे। बच्चे की अंगुली कटी थी, खून बह रहा था। लेकिन इलाज किसी ने जरूरी नहीं समझा। परिजनों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है। जो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

वीडियो में डॉक्टर परिजनों से मारपीट करते दिख रहे हैं। बच्चा तड़प रहा है। इस दौरान मासूम के साथ आई महिला मारपीट देख बेहोश हो जाती है। लेकिन डॉक्टर परिजनों को पीटते रहे। अब मामले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने 3 डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें डॉक्टर अभिषेक, अब्दुल और आदित्य शामिल हैं। 5 साल के बेटे के इलाज के लिए परिवार आया था।

---विज्ञापन---

कमेटी 3 दिन में पेश करेगी रिपोर्ट

मामले में जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। जो 3 दिन में रिपोर्ट देगी। सोमवार देर रात कमलापुर के रहने वाले दीपक ने बताया कि वे अपने 5 साल के बेटे के इलाज के लिए एलएलआरएम आए थे। उनके साथ भाई देवेंद्र, भाभी प्रीति और दूसरे लोग थे। बच्चे के दाएं हाथ का अंगूठा चारा मशीन में आने से कट गया था। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को काफी देर तक नहीं देखा।

यह भी पढ़ें-Weather Update: दशहरा पर 14 राज्यों में बारिश के आसार, 5 दिन में कोहरे से ढकेगा DELHI-NCR; IMD का लेटेस्ट अपडेट

---विज्ञापन---

वे बातें करते रहे। बच्चा तड़पता रहा। उन्होंने खुद इलाज शुरू किया, तो बच्चा चीखने लगा। जिसके बाद डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। दीपक और देवेंद्र को डॉक्टर पीटने लगे। दीपक की पत्नी बीच में आई, तो उसे भी पीटा। वे बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे। लेकिन डॉक्टर नहीं माने। कुछ लोग बीचबचाव के लिए आए, डॉक्टर फिर भी नहीं रुके। इस दौरान बच्चे के साथ आई महिला बेहोश हो गई।

बेहोश महिला को बाहर ले गए तीमारदार

उसे तीमारदार बाहर ले गए और फर्श पर ही लेटाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि वीडियो में तीमारदार भी बचाव में मारपीट करते दिख रहे हैं। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। जिन्होंने बताया कि 5 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर पहचान की गई है।

यह भी पढ़ें-‘मेरा नहीं तो किसी का नहीं’…शादी से इन्कार करने पर प्रेमी की हत्या, गर्लफ्रेंड ने कुल्हाड़ी से काटकर फेंका शव

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि मारपीट हुई है। बच्चा इलाज के लिए आया था। डॉक्टर घाव की फोटो ले रहे थे। वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल वीडियो के आधार पर 3 डॉक्टर सस्पेंड किए गए हैं। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 10:10 AM
संबंधित खबरें