Holi 2025 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। जामा मस्जिद की तरह से इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक, 14 तारीख को जुमे कि नमाज दोपर दो बजे होगी। बता दें कि इसी दिन होली भी है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 12:30 बजे होती है, लेकिन 14 मार्च को इस समय को बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि दोनों समुदाय के लोग अपने धार्मिक त्योहारों को शांति से मना सकें।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन है। सभी से अपील है कि आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं और आपसी भाईचारा को टूटने ना दें।
#लखनऊ:- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महली ने 14 मार्च को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इस साल रमजान के पवित्र महीने में 14 मार्च को जुमे का दिन है, और इसी दिन होली का त्योहार भी मनाया जाएगा। इसे देखते हुए लखनऊ में जहां आमतौर पर जुमे की नमाज 12:45 बजे होती है, वहां अब समय बदलकर… pic.twitter.com/3nZIbhKHRU
---विज्ञापन---— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 6, 2025