TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘तेज हवा आई तो दीवार में चिपक जाएगा…’ सचिन को झींगुर कहने वाली भाभी का एक और धमाकेदार Video

Seema Haider Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का छोटा-सा गांग रबूपुरा इस समय काफी सुर्खियों में है। पहले तो यहां अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा गुलाम हैदर चर्चा और जांच का विषय बन गई। अब सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर ‘झींगुर वाली भाभी’ सभी के […]

Seema Haider Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का छोटा-सा गांग रबूपुरा इस समय काफी सुर्खियों में है। पहले तो यहां अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा गुलाम हैदर चर्चा और जांच का विषय बन गई। अब सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर ‘झींगुर वाली भाभी’ सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो ने तहलका मचा रखा है। न्यूज24 के मोहम्मद यूसुफ ने मिथिलेश भाटी से खास बातचीत की।

ये वीडियो हुआ था वायरल

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…’ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा का सचिन और उसकी पाकिस्तान की रहने वाली चार बच्चों की मां प्रेमिका सुर्खियों में बनी हुए हैं। रबूपुरा में मीडिया, पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में रबूपुरा में ही रहने वाली एक महिला ने सीमा हैदर का विरोध किया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

प्रेम कहानी पर उठा सवाल

सीमा और सचिन की संदिग्ध प्रेम कहानी और चर्चाओं का विरोध करते समय रबूपुरा की रहने वाली मिथिलेश भाटी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे सचिन को झींगुर और लप्पू सा… कहते हुए सुनाई और दिखाई दी थी। मिथिलेश भाटी का कहना है कि प्रेम की एक सीमा होती है। शादी के बाद लड़की अपने पति से प्यार करती है। ऐसे में चार बच्चे होने के बाद भी किसी दूसरे मुल्क के शख्स से प्यार होने पर मिथिलेश भाटी ने सवाल खड़ा किया।

यह भी पढ़ेंः ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…’, यशराज ने सचिन-सीमा पर बनाया गाना, VIDEO देख लोट-पोट हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Xanax)


Topics:

---विज्ञापन---