TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Up News : गोरखपुर खादी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, व्‍यापारियों ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

Up News : यूपी के गोरखपुर में कड़ाके की सर्दी के बीच आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। एक माह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में खादी के बने हैंडमेड कोट, हाफ जैकेट, साड़ी समेत अनेक क्राफ्ट के उत्‍पादों के स्‍टॉल को कश्‍मीर, बिहार और यूपी के […]

Gorakhpur Khadi Mela
Up News : यूपी के गोरखपुर में कड़ाके की सर्दी के बीच आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। एक माह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में खादी के बने हैंडमेड कोट, हाफ जैकेट, साड़ी समेत अनेक क्राफ्ट के उत्‍पादों के स्‍टॉल को कश्‍मीर, बिहार और यूपी के व्‍यापारियों ने लगाया है। गोरखपुर के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर और एडीएम फाइनेंस ने मेला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दुकानदारों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। क‍श्‍मीर से आए दुकानदारों ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए डेवलपमेंट और लॉ एण्‍ड आर्डर के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यूपी की कानून व्‍यवस्‍था काफी बेहतर है। उन्‍हें यहां पर डर नहीं लगता है। और पढ़िए –Delhi Cold Wave: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच 50 से अधिक फ्लाइट्स और 29 ट्रेनें प्रभावित

एक महीने चलेगा खादी मेला

गोरखपुर के राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रांगण में गोरखपुर के अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर अमरकांत सैनी और एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह ने मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। एक माह तक चलने वाले इस मेले में उन्‍होंने स्‍टालों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍टालों पर जाकर बारीकी के साथ सभी खादी प्रोडक्‍ट के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस दौरान अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर अमरकांत सैनी ने कहा कि खादी मेले का आज लोकार्पण हुआ है। यहां पर एक माह प्रदर्शनी चलेगी, खादी के प्रोडक्‍ट के प्रति लोगों का रुझान पहले कम रहा है। लेकिन अब युवाओं का आकर्षण भी बढ़ा है।

बिहार की कानून व्यवस्था है खराब

बिहार से आए व्‍यापारी मोहम्‍मद शकील अंसारी और मोहम्‍मद शाहरुख अहमद भागलपुर बिहार से आए हैं। वे बताते हैं कि छह साल से यहां पर आ रहे हैं, उन्‍होंने बताया कि यहां पर लोगों का काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिलता है। वे बिहार से हैं, उन्‍होंने सीएम योगी के विकास के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहतर और अच्‍छा काम कर रहे हैं। बिहार में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति अच्‍छी नहीं है, रात में वहां व्‍यापारियों को डर लगता है। बदमाश एटीएम तक काट ले जाते हैं, यहां पर वे देर रात तक देखते हैं कि किसी तरह का कोई डर और भय नहीं है। व्‍यापारी से लेकर आम आदमी सब यहां खुश हैं, इंवेस्‍टर समिट हो रही है। और पढ़िए –Pravasi Bhartiya Sammelan 2023 Live: PM मोदी पहुंचे इंदौर, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर है बेहतर

कश्‍मीर से आए व्‍यापारी याउर बिन असद ने बताया कि वे यहां पर कई साल से खादी मेला में अपने प्रोडक्‍ट लेकर आ रहे हैं, हर बार उन्‍हें यहां के लोगों का काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिलता है। यहां पर उनके पास कई तरह के कोट, जैकेट और साडि़यां भी है, इस बार भी उम्‍मीद है कि गोरखपुर के लोगों को उनके प्रोडक्‍ट पसंद आएंगे। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के काम से वे काफी खुश हैं, यूपी में लॉ एण्‍ड आर्डर बेहतर है। उत्‍तराखंड के हरिद्वार से आए मोनू पाल ने बताया कि वे सदरी और ब्‍लेजर का स्‍टाल लगाए हैं। खादी के बने प्रोडक्‍ट है, इसमें डिस्‍काउंट भी चल रहा है। यही वजह है कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि यहां पर लोगों का रिस्‍पांस अच्‍छा मिलेगा।

युवाओं की पहली पसंद है खादी

यहां पर मेला में आए युवाओं का कहना है कि खादी के प्रोडक्‍ट के प्रति युवाओं का रुझान काफी बढ़ा है। वे लोग भी यहां पर खरीदारी के लिए प्रोडक्‍ट देखने के लिए आए हैंए यहां पर काफी अच्‍छे हैंडमेड प्रोडक्‍ट हैं। उन्‍होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं, यही वजह है कि लोगों की सोच बदली है। इसके साथ ही उनका रुझान भी खादी से बने प्रोडक्‍ट की ओर काफी हो गया है, उन्‍हें लगता है कि ठंड के बावजूद यहां पर काफी लोगों की भीड़ होने वाली है, इसका यहां पर बाहर से आए व्‍यापारियों को क‍ाफी फायदा होगा। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---