TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

UP के इस शहर में दुकानदारों का महिलाओं के लिए फरमान, कहा- चेहरा दिखाओ तभी मिलेगी एंट्री

Jhansi Shopkeepers Order: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सुनारो ने महिलाओं के लिए एक फरमान जारी कर दिया है. दुकानदारों ने बुर्का, नकाब या घूंघट में आने वाली महिलाओं को दुकानों में एंट्री देने पर रोक लगा दी है. इसके लिए दुकानदारों ने एक नोटिस भी चिपका दिया है.

सर्राफा व्यापार मंडल से दुकानदारों की सहमति से फैसला किया है.

Jhansi City Shopkeepers Order: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के दुकानदारों ने महिलाओं के लिए एक फरमान जारी किया है. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नोटिस चिपका दिया है कि घूंघट, नकाब या बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं को दुकान में एंट्री नहीं मिलेगी. अगर उन्हें दुकान के अंदर आना है तो चेहरा दिखाना होगा, बुर्का-नकाब या घूंघट हटाना होगा.

यह अपील झांसी के सीपरी सराफा व्यापार मंडल के निर्देश पर की गई है और सभी सुनारों को निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है, इसलिए सुनारो ने दुकानों के बाहर नोटिस लगा दिया है. वहीं सराफा व्यापार मंडल और दुकानदारों ने यह फैसला आए दिन होने वाली चोरी और लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए लिया है, क्योंकि दुकानदारों का नुकसान होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: त्याग दिया खाना… खा लिया जहर, यूपी में ससुर की मौत के गम में ऐसी डूबी, बहू ने दे दी अपनी जान

---विज्ञापन---

नकली गहनों से सतर्क रहने की सलाह

बता दें कि सीपरी सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने गहनों की खरीद को लेकर भी सावधानी बरतने को कहा है. साफ-साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी सुनार सोने-चांदी के गहनों को जांचने परखने के बाद ही खरीदें. नकली आभूषणों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. इसके साथ ही सुनार अपनी दुकानों में उन महिलाओं को न आने दें, जो घूंघट में आती हैं. नकाब पहनकर आती हैं या बुर्का पहनकर आती हैं. अगर महिलाएं अपना चेहरा दिखाती हैं, तभी उन्हें दुकान के अंदर आने दिया जाए.

दुकानदारों ने लगाए अंदर-बाहर नोटिस

बता दें कि व्यापार मंडल की अपील के बाद सुनारों ने दुकानों के बाहर और अंदर नोटिस लगा दिए हैं. नोटिस में महिलाओं के लिए अपील भरा संदेश लिखा है कि दुकान के अंदर चेहरा खुला रखकर ही आएं. मुंह छिपाकर आने वालों को दुकान के अंदर नहीं आने दिया जाएगा. चोरी और लूटपाट की घटनाओं से बचने के लिए ऐसी अपील अनिवार्य है. अगर दुकानदार अपने स्तर पर सतर्क रहेंगे तो उन्हें चोरी-लूटपाट से नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, क्योंकि पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती है.

यह भी पढ़ें: ‘बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां’, कैबिनेट मंत्री के पति का विवादित बयान


Topics:

---विज्ञापन---