TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2025 मुंबई-कोलकाता के मैच में सट्टेबाजी का पर्दाफाश, आगरा से 9 सटोरिये गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वालों का पर्दाफाश हो गया। आगरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी और उन्होंने 9 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

IPL betting news
IPL Betting News Agra: IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की रात को क्लब स्क्वायर-8 में सट्टा चल रहा था, तभी पुलिस ने वहां छापेमारी की जिसमें 9 लोग पुलिस ने अरेस्ट कर लिए। अब आगरा पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। सटोरियों के पास से 1,63,000 रुपए चार दो पहिया वाहन और 11 फोन बरामद कर लिए गए हैं।

कब हुई छापेमारी?

ASP विनायक भोसले ACP मयंक तिवारी के नेतृत्व में बीती रात करीब 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापा मारा गया। वहां से पुलिस टीम ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए लोगों में हर्ष स्वरूप धाकड़, डोरी लाल, निखिल सिंह, बिजेंद्र सिंह, गौतम धाकड़, नितिन शर्मा, विजय सिंह, राकेश शर्मा और बबलू धाकड़ के नाम शामिल हैं। यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा और मोनालिसा के 5 वायरल वीडियो, कहीं हाथों में दिखा हाथ कहीं…

सट्टेबाजों के पास से मिली सट्टे की पर्चियां

एसीपी विनायक ने बताया कि सट्टेबाज रात को कैफे में बैठकर सट्टेबाजी कर रहे थे। उनके पास से सट्टे की पर्चियां मिली हैं। ये सट्टेबाज पैसों का लेन-देन भी ऑनलाइन करते हैं। एसीपी ने बताया कि सट्टेबाज मैच में सट्टा लगाने के बाद पर्चियों को जला देते हैं और फोन से नंबर भी डिलीट कर देते हैं ताकी कोई सबूत न रहे।

अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका

पुलिस ने छापेमारी में 9 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा ये भी आशंका जताई जा रही है कि आईपीएल के सट्टे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने अपने मुखबिरों के द्वारा जाल बिछा दिया है और सट्टेबाजों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद की पहली तस्वीर, वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे दिखे मोनालिसा के मददगार


Topics: