TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

गुरु गोरखनाथ घाट पर मनाई गई मसान की होली, दिखा उल्लास और उड़ा अबीर

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर के राजघाट के गुरु गोरखनाथ घाट पर मंगलवार को मसान की होली का आयोजन किया गया। गुरु गोरखनाथ घाट आरती समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काशी के कलाकारों ने समां बांध दिया। जिस घाट पर लोग चिता जलाने के लिए आते हैं, अपनों को खोने […]

प्रतीकात्मक तस्वीर
गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर के राजघाट के गुरु गोरखनाथ घाट पर मंगलवार को मसान की होली का आयोजन किया गया। गुरु गोरखनाथ घाट आरती समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काशी के कलाकारों ने समां बांध दिया। जिस घाट पर लोग चिता जलाने के लिए आते हैं, अपनों को खोने का गम उन्हें सालता है वहां पर बच्चे बुजुर्ग महिलाएं पुरुष सभी होली के रंग और उल्लास में डूबे हुए दिखाई दिए। ऐसा नजारा गोरखपुर में पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस बार पहली कार काशी के मणिकर्णिका घाट की तर्ज पर यहां यह आयोजन हुआ है। होली के गीतों में झूमे लोग गोरखपुर में मंगलवार शाम को 6 बजे गुरु गोरखनाथ घाट पर मसान की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाराणसी से आए कलाकारों ने यहां पर लोगों को होली के रंग में एक-दूसरे को रंगने के साथ ही उल्लास में डुबो दिया। गुरु गोरखनाथ घाट पर जहां लोगों ने अपनों को रंग अबीर और गुलाल लगाकर खुशियां मनाई, तो वहीं कलाकारों ने भी गोरखपुर के लोगों को निराश नहीं किया। होली के गीतों के बीच लोग खुशी में झूमते रहे. इस बीच कुछ देर के लिए गुरु गोरखनाथ घाट पर पहुंचे सांसद रवि किशन ने भी लोगों का मन मोह लिया। [videopress eoQgbOjV]  

पहली बार मसान की होली का आयोजन किया गया

गुरु गोरखनाथ घाट आरती समिति के अध्यक्ष एवं बेतियाहाता के पार्षद संजय श्रीवास्तव ने बताया कि समिति की ओर से पहली बार मसान की होली का आयोजन किया गया है। यहां पर काफी अच्छा लग रहा है और जनता के बीच भी काफी उत्साह है। काशी से कलाकार यहां पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर साल मसान की होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---